May 20, 2024 : 2:34 AM
Breaking News
बिज़नेस

वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE:हेल्थसेक्टर को 50 हजार करोड़ रुपए का गारंटिड लोन दिया जाएगा, ECLGS स्कीम की सीमा बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपए की

  • Hindi News
  • Business
  • Union Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Conference On Economic Relief Measures

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नेशनल असेट री-कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) की अंतिम रूपरेखा की घोषणा भी कर सकती है। -सिम्बॉलिक तस्वीर - Dainik Bhaskar

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नेशनल असेट री-कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) की अंतिम रूपरेखा की घोषणा भी कर सकती है। -सिम्बॉलिक तस्वीर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। वित्त मंत्री ने कहा है कि इसमें कुल 8 राहतों की घोषणा की जाएगी। इसमें से 4 घोषणाएं बिलकुल नई होंगी। यह राहत घोषणाओं कोविड से प्रभावित सेक्टर्स के लिए होंगी।

वित्त मंत्री यह घोषणाएं कर रही हैं..

1- इकोनॉमिक रिलीफ

  • कोविड से प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की लोन गारंटी स्कीम।
  • हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए।
  • अन्य सेक्टर्स के लिए 60 हजार करोड़ रुपए।
  • हेल्थ सेक्टर के लिए लोन पर 7.95% सालाना से अधिक ब्याज नहीं होगी।
  • अन्य सेक्टर्स के लिए ब्याज 8.25% से ज्यादा नहीं होगी।

2- ECLGS

  • ECLGS में 1.5 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
  • ECLGS 1.0, 2.0, 3.0 में अब तक 2.69 लाख करोड़ रुपए का वितरण
  • सबसे पहले इस स्कीम में 3 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी।
  • अब इस स्कीम का कुल दायरा 4.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
  • अब तक शामिल किए गए सभी सेक्टर्स को इसका लाभ मिलेगा।

3- क्रेडिट गारंटी स्कीम

  • छोटे कारोबारी-इंडिविजुअल एनबीएफसी, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट से 1.25 लाख तक का लोन ले सकेंगे।
  • इस पर बैंक के एमसीएलआर पर अधिकतम 2% जोड़कर ब्याज लिया जा सकेगा।
  • इस लोन की अवधि 3 साल होगी और सरकार गारंटी देगी।
  • इसका मुख्य मकसद नए लोन को वितरण करना है।
  • 89 दिन के डिफॉल्टर समेत सभी प्रकार के बॉरोअर इसके लिए योग्य होंगे।
  • इस स्कीम का लाभ करीब 25 लाख लोगों को मिलेगा।

खबर अपडेट हो रही है..

खबरें और भी हैं…

Related posts

Odisha: मंत्री को गोली मारने से पहले ASI ने की थी Video Call, पत्नी ने बताईं चौंकाने वाली बातें

News Blast

पेटीएम मनी से अब ETF में भी कर सकेंगे निवेश, सिर्फ 16 रुपए से कर सकेंगे इन्वेस्टमेंट की शुरुआत

News Blast

MP का Video: लड़की ने डॉक्टर को मारा झन्नाटेदार थप्पड़, फिर टूट पड़े लोग, आप भी देखें

News Blast

टिप्पणी दें