May 8, 2024 : 12:08 PM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर यहां भी नंबर 1:सभी सीनियर सिटीजन को लगा पहला डोज; सेकेंड डोज भी 55% को; अगस्त एंड तक सभी उम्र वालों को एक डोज लगाने का दावा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 100% Population With 60 Plus Got The First Dose, Total 28 Lakh To 23 Lakh 90 Thousand Got The First Dose, 5 Lakh 8 Thousand Got The Second Dose

इंदौर43 मिनट पहले

इंदौर में 60 प्लस वाले 100 फीसदी के वैक्सीनेशन का टारगेट मंगलवार को पूरा कर लिया गया। सभी को एक डोज लग चुका है, जबकि आधे से ज्यादा को दूसरा डोज। प्रदेश का यह पहला शहर है, जहां सभी बुजुर्गों को पहला डोज लग चुका है। वहीं आज प्रदेश में 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होगा।

हालांकि शासन ने जुलाई अंत तक 100 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे पूरा करने में अभी एक महीने और लग सकते हैं। कारण वैक्सीनेशन की कमी। टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने बताया कि 60 प्लस वाले 3 लाख 10 हजार 611 को टीका लग चुका है। हमारा टारगेट 3 लाख एक हजार 343 वैक्सीन लगाने का था। हमने 103 फीसदी लक्ष्य को पा लिया है।

बात दें कि जिले में 18 प्लस वाले 28 लाख 7 हजार 558 लोगों को टीका लगाने का टारगेट था। अभी तक 23 लाख 90 हजार 549 को पहला डोज लगा है। यानी 85.14 फीसदी आबादी को ही टीका लगा है। वहीं, 5 लाख 81 हजार 835 को यानी 24 प्रतिशत को दूसरा डोज लगा है। वहीं, 70 हजार गर्भवतियों को भी टीका लगना है। अब तक 1100 को ही टीका लग पाया है।

कैटेगरी डोज टारगेट कितना हुआ प्रतिशत
हेल्थ केयर पहला 53803 47,379 88%
हेल्थ वर्कर दूसरा 47379 37,022 78%
फ्रंट लाइन पहला 61,700 58,907 95%
फ्रंट लाइन वर्कर पहला 58,907 38,821 66 %
18 से 44 वर्ष पहला 18,01,732 14,28,152 79%
18 से 44 वर्ष दूसरा 14,28,152 1,05,537 7%
45 से 59 वर्ष पहला 7,4,483 5,46,514 78%
45 से 59 वर्ष दूसरा 5,46,514 2,30,233 42%
60 वर्ष पहला 3,01,343 3,10,611 103%
60 वर्ष दूसरा 3,10,611 1,70,433 55%

बुधवार को 80 हजार डोज लगेंगे
बुधवार को 118 टीकाकरण सत्र बनाए जाएंगे, जहां 80 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। यदि वायल से वैक्सीन बच जाती है तो ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जाएगा। वहीं, गर्भवतियों महिलाओं का हर मंगलवार और शुक्रवार को वैक्सीनेशन हो रहा है। इनका ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। एमवायएच, पीसी सेठी, बाणगंगा, नंदानगर प्रसूति केंद्र और मांगीलाल चूरिया अस्पताल को केंद्र बनाया गया है।

प्रदेश के 7 शहरों में वैक्सीनेशन की स्थिति

शहर वैक्सीनेशन
इंदौर 29,74,282
भोपाल 18,54,376
जबलपुर 13,62,960
उज्जैन 11,43,103
ग्वालियर 10,57,732
सागर 9,80,529
रीवा 8,56,859

खबरें और भी हैं…

Related posts

बाजार लॉक, छूट के बाद भी बंद करवाई दूध डेयरियां

News Blast

कांग्रेस बोली- भाजपा नोट से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती है; भाजपा का पलटवार- सच्चाई सामने आने के लिए 15 मिनट ताे रुक जाते, इतनी जल्दी क्या थी

News Blast

चित्रकूट में रामभद्राचार्य से मिले मोहन भागवत:रामभद्राचार्य ने RSS चीफ के DNA वाले बयान को गलत ठहराया; योगी सरकार पर निशाना साधा, बोले- इनका काम केवल सोशल मीडिया तक सीमित

News Blast

टिप्पणी दें