May 21, 2024 : 12:33 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Today, CM Yogi Adityanath will stay in Ayodhya for four hours, will meet Mahant Nritya Gopal after visiting Ramlala, will see the preparations for Corona . Cm yogi adiyanatha , Ayodhya . Ramlala. Hanumangarhi. Nrityagopal das | आज चार घंटे शहर में रहेंगे मुख्यमंत्री, महंत नृत्यगोपाल से मुलाकात करेंगे, रामलला के दर्शन के बाद विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshAyodhyaToday, CM Yogi Adityanath Will Stay In Ayodhya For Four Hours, Will Meet Mahant Nritya Gopal After Visiting Ramlala, Will See The Preparations For Corona . Cm Yogi Adiyanatha , Ayodhya . Ramlala. Hanumangarhi. Nrityagopal Das

अयोध्याएक घंटा पहले

कॉपी लिंकसंतों का कहना है यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह अयोध्या का सौभाग्य होगा। - Dainik Bhaskar

संतों का कहना है यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह अयोध्या का सौभाग्य होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे। योगी आदित्यनाथ चार घंटे से भी ज्यादा समय यहां पर बिताएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री रामलला व हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। यहां पर पूजा करने के बाद वह महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे। इसके बाद कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अयोध्या में की गई तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या हवाई पट्टी से प्रशासनिक भवन के लिए निकलेंगे।​​​​​​​ वे 12:35 से 12:50 बजे तक तक राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पहुंचेंगे। यहां मेडिकल कॉलेज में 1:25 बजे तक निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में ही पत्रकारों से वार्ता करेंगे।

श्रीरामजन्मभूमि परिसर भी जाएंगेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे सीध श्रीरामजन्मभूमि परिसर जाएंगे और 2 बजकर 25 मिनट पर रामलला का दर्शन कर राममंदिर की नींव निर्माण को भी देखेंगे। यहां से वे 2 बजकर 45 मिनट पर सीधे मणिराम दास छावनी जाएंगे। वहां पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात उनका हालचाल लेंगे। इस दौरान महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महन्त कमलनयन दास भी मौजूद रहेंगे।

विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 बजकर 10 मिनट पर यात्री निवास पर्यटन विभाग पहुंचेंगे। यहां कुछ देर तक विश्राम करने के बाद वे अधिकारियों से विकास योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे l इसके बाद सीएम 4 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

संत बोले- सीएम योगी को अयोध्या से लड़ना चाहिए चुनाव​​​​​​​मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने के बाद से अयोध्या के संत खुश हैं। संतों का कहना है यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह अयोध्या का सौभाग्य होगा। इससे अयोध्या के विकास में चार चांद लगेगा। अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष व श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव जरूर लड़ना चाहिए। संत इसके लिए इंतजार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

IFFCO Phoolpur Plant Prayagraj Latest News Updates: Two Officers Died In Gas Leakage At IFFCO Plant In Phoolpur, Prayagraj Uttar Pradesh | इफको प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव; 2 अफसरों की मौत, 15 कर्मचारियों की सेहत बिगड़ने पर पहुंचाया अस्पताल

Admin

स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैकमेलिंग के मामले में क्राइम ब्रांच ने मीडिया चैनल के दफ्तर में छापा मारा, न्यूज रूम में काम रुकवा कर कम्प्यूटर्स को कब्जे में लिया

News Blast

दतिया में नशे में धुत होकर पंचनामा बनाने पहुंची पुलिस:करंट से किसान की मौत के बाद टुन्न होकर पहुंचे SI समेत अन्य पुलिसकर्मी, परिजन से की अभद्रता, TI के पहुंचते ही भाग गए; किए लाइन अटैच

News Blast

टिप्पणी दें