May 21, 2024 : 4:06 PM
Breaking News
MP UP ,CG

दतिया में नशे में धुत होकर पंचनामा बनाने पहुंची पुलिस:करंट से किसान की मौत के बाद टुन्न होकर पहुंचे SI समेत अन्य पुलिसकर्मी, परिजन से की अभद्रता, TI के पहुंचते ही भाग गए; किए लाइन अटैच

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Datiya
  • After The Death Of The Farmer Due To Current, The Police Personnel Arrived After Drinking Alcohol, Indecency With The Mourning Family, Ran Away From The Spot As Soon As The Station In charge Reached

दतिया8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नशे के हाल में पुलिस का जवान रात के बाद सुबह भी पहुंचा। - Dainik Bhaskar

नशे के हाल में पुलिस का जवान रात के बाद सुबह भी पहुंचा।

जिले के लांच थाना क्षेत्र के ग्राम कुलैथ में किसान की खेत पर मोटरपंप चलाते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर थाने से उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व अन्य स्टाफ गांव में पहुंचा। इस दौरान एसआई समेत अन्य जवान शराब के नशे में चूर थे। इसके बाद ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। इस पर पुलिस जवानों ने शोककुल परिजन से अभद्रता की। सरपंच ने पुलिसकर्मियों के शराब पीकर आने की खबर थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी के पहुंचने से पहले ही एसआई और अन्य जवान भाग गए। थाना प्रभारी ने प्राथमिक जांच के बाद देर रात शव इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचवाया। साथ ही, पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रतिवेदन एसपी को भेजा। पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।

करंट लगने से मौत हुई किसान का फाइल फोटो।

करंट लगने से मौत हुई किसान का फाइल फोटो।

लांच थाना क्षेत्र के ग्राम कुलैथ में रहने वाले किसान दर्शन (47) पुत्र लक्ष्मण जाटव मंगलवार रात खेत पर पहुंचे। यहां पानी देने के लिए खेत पर लगा मोटरपंप चलाया, तभी बिजली के तारों के संपर्क में आ गए। करंट लगने से मौत हो गई। ये खबर लांच थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को देर रात मिली।

थाना प्रभारी शर्मा ने एसआई व बीट प्रभारी वेद सिंह, प्रधान आरक्षक हाकिम सिंह परिहार, सिपाही सालिगराम मांझी व अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा। इनमें से एसआई वेद सिंह, प्रधान आरक्षक हाकिम सिंह और सालिगराम मांझी नशे में धुत थे। गांव वालाें के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने शराब इतनी ज्यादा पी रखी थी, ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। यह देख परिजन और गांव के लोगों ने शव उठाने से रोक दिया।

पुलिसकर्मियों ने परिजनों से अभद्रता की। यह देखकर गांव के लोग आक्रोशित हो गए। गांव के सरपंच ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। उनके पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मी भाग निकले। थाना प्रभारी ने मौके पर ही कागजी कार्रवाई की। शव उठवाकर पीएम के लिए इंदरगढ़ अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी ने रात में ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की हरकत के बारे में बताया और रोजनामचे में भी रिपोर्ट डाली।

नशे की हालत में दोपहर में पहुंचा पलिस का जवान। फोन करते हुए।

नशे की हालत में दोपहर में पहुंचा पलिस का जवान। फोन करते हुए।

मैं भी इंदरगढ़ का ही हूं

बुधवार सुबह 9 बजे इंदरगढ़ अस्पताल में किसान के शव के पीएम की तैयारी चल रही थी, तभी लांच थाने के बाकी पुलिसकर्मियों के साथ नशे में धुत आरक्षक सालिगराम मांझी अस्पताल पहुंच गया। यहां मृतक के परिजन के बीच खड़े होकर आरक्षक मांझी इधर उधर फोन लगाता रहा। फोन पर भी ठीक से बात नहीं कर पा रहा था। जब मीडिया कर्मियों द्वारा वीडियो बनाया। पूछा कि ड्यूटी पर हो, तो बोला- नहीं, हम ड्यूटी पर नहीं है फिर बोला- हम भी इंदरगढ़ के हैं।

एसआई और प्रधान आरक्षक पर हुई कार्रवाई

रात में सूचना मिलने पर कार्यवाहक एसआई वेदसिंह, कार्यवाहक प्रआ हाकिम सिंह को बांकी पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर भेजा गया था। सरपंच ने बताया कि ये शराब पिए हैं। मैं वहां पहुंचा, तो ये सभी भाग गए थे। मैंने शव को पीएम के लिए भिजवाया और वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताया। प्रतिवेदन भी वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा है। एसआई और प्रधान आरक्षक लाइन अटैच हो चुके हैं।

भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी लांच

पीएम हाउस पर पुलिस जवान।

पीएम हाउस पर पुलिस जवान।

खबरें और भी हैं…

Related posts

रिवर फ्रंट घोटाले में कार्रवाई:यूपी, राजस्थान और बंगाल में 40 जगहों पर CBI के छापे, अखिलेश यादव के कई करीबी और गोरखपुर में BJP विधायक निशाने पर

News Blast

पिता को बचाने में दो बेटों की भी मौत:मेरठ में बारिश से घर के गेट में उतरा करंट, पिता चपेट में आए तो बेटे बचाने दौड़े; एक-एक कर तीनों ने छटपटाकर दम तोड़ा

News Blast

राजगढ़ में बाइक शो रूम में लगी भीषण आग:20 बाइक और 25 बैटरी जलकर खाक, सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड, 15 लाख से ज्यादा का नुकसान

News Blast

टिप्पणी दें