May 19, 2024 : 5:01 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पिता को बचाने में दो बेटों की भी मौत:मेरठ में बारिश से घर के गेट में उतरा करंट, पिता चपेट में आए तो बेटे बचाने दौड़े; एक-एक कर तीनों ने छटपटाकर दम तोड़ा

मेरठ27 मिनट पहले

हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार सुबह बारिश के बीच मकान के मुख्य दरवाजे में बिजली का करंट उतरने से एक परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पहले पिता करंट की चपेट में आए। उन्हें बचाने के लिए दो बेटे दौड़े, इससे वे भी करंट की चपेट में आ गए। एक-एक कर तीनों की मौत हो गई। एक साथ तीन मौतों से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची है। भाजपा विधायक दिनेश खटीक भी सांत्वना देने के लिए मौके पर पहुंचे।

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव एचीखुर्द निवासी किसान पूरन गिरी (45 साल) सोमवार सुबह घर के मुख्य गेट को खोलने गए थे। उस समय बारिश हो रही थी। गेट के बराबर से ही बिजली के मीटर का तार गया हुआ है। बिजली के मीटर का तार कटा था, यह तार लोहे के गेट से टच हो गया। इससे पूरन गिरि करंट की चपेट में आ गए। उसके बाद उनका बड़ा बेटा निखिल गिरी (21 साल) बचाने के लिए दौड़ा। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों करंट लगने से छटपटाने लगे। तभी दूसरा बेटा आशुतोष (18 साल) भी बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद विलाप करते परिवारजनों को संभालते ग्रामीण।

हादसे के बाद विलाप करते परिवारजनों को संभालते ग्रामीण।

लोगों ने किया हंगामा
इस हादसे में दो मवेशियों की भी जान गई है। बिजली का तार स्पार्किंग करते हुए टूट कर गिर गया। इस हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग के एसडीओ व एक्सईएन को बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी लेने पहुंचे एसडीएम मवाना

घटना की जानकारी लेने पहुंचे एसडीएम मवाना

BJP विधायक भी पहुंचे

पूरन गिरि और उनके दो बेटों की मौत के बाद अब परिवार में उनका सिर्फ एक ही बेटा बचा है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। CO सदर देहात पूनम सिरोही, बिजली विभाग के एसडीओ व एक्सईएन के अलावा भाजपा विधायक दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पानी की टंकी में डुबो-डुबोकर एक माह की बच्ची को मार डाला, बेटे की चाहत में बेटी की हत्या की थी

News Blast

फिल्मकार नाडियाडवाला के खिलाफ थाने में शिकायत: भोपाल में फिल्म सत्यनारायण कथा का विरोध शुरू; संस्कृति बचाओ मंच की चेतावनी, निर्माता को MP में नहीं आने देंगे

Admin

फिर विवादों में पारस हॉस्पिटल:आगरा की महिला ने इलाज में लापरवाही से पति की मौत का लगाया आरोप, कोर्ट में अस्पताल के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया…9 जुलाई को सुनवाई

News Blast

टिप्पणी दें