May 19, 2024 : 1:15 AM
Breaking News
बिज़नेस

नोकिया का नया 4G फीचर फोन लॉन्च:म्यूजिक लवर्स फोन पर 16 घंटे तक नॉनस्टॉप गाने सुन पाएंगे, 5 घंटे तक लगातार बात भी होगी; कीमत 2,799 रुपए

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Nokia 110 4g Price | Nokia New 110 4G Phone Launched; Check Price In India & Specifications

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नोकिया का नया फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसका नाम नोकिया 110 4G है। यह फोन स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन लुक देता है। फोन हाथ से न गिरे इसके लिए इसमें न्यू-राउंडेड फिनिश दी गई है। नोकिया 110 4G फोन HD वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। नोकिया 110 4G की बैटरी 13 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है। साथ ही म्यूजिक लवर्स 16 घंटे तक गाने सुन सकेंगे और 5 घंटे का टॉक टाइम भी मिलेगा।

नोकिया 110 4G की कीमत 2,799 रुपए होगी
नोकिया 110 4G फीचर फोन की भारत में कीमत 2,799 रुपए है। इसमें यलो, एक्वा और ब्लैक कलर ऑप्शंस मिलते हैं। नोकिया 110 4G फीचर फोन की सेल 24 जुलाई से शुरू होगी। यह फोन nokia.com और Amazon.in से खरीद सकते हैं।

नोकिया 110 4G फोन के स्पेसिफिकेशंस

  • नोकिया 110 4G फीचर फोन में 4G कनेक्टिविटी और HD वॉइस कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • नोकिया 110 4G फोन में 1.8 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले दिया गया है, इसका रेजोल्यूशन 120X160 पिक्सेल है।
  • यह फीचर फोन Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • फोन में 128MB की रैम और 48MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए फोन के स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं।
  • नोकिया 110 4G फोन में 0.8 मेगापिक्सल का QVGA रियर कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 1,020 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे फोन से निकाला जा सकता है। फोन की बैटरी 13 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन 16 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 5 घंटे का 4G टॉकटाइम देता है।
  • फीचर फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। यह वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो को सपोर्ट करता है। नोकिया 110 4G फीचर फोन में थ्री इन वन स्पीकर और MP3 प्लेयर दिया गया है।
  • फोन में आइकॉनिक स्नेक, बाउंस टच, रियल रेसिंग-2 जैसे क्लासिक गेम्स दिए गए हैं।
खबरें और भी हैं…

Related posts

सरसों तेल समेत सभी खाने के तेल हुए सस्ते,

News Blast

होमबॉयर्स को अपने घर के लिए करना होगा और इंतजार, कोरोना की वजह से टाॅप-7 शहरों में 4.66 लाख घरों की डिलीवरी में देरी

News Blast

EPFO ने शुरू की वॉट्सऐप हेल्पलाइन सर्विस; अब सभी तरह की समस्याओं का समाधान फोन पर ही मिल जाएगा

News Blast

टिप्पणी दें