May 17, 2024 : 11:22 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, सिर्फ इतनी है कीमत

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग (Samaung) ने भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 2021 Edition लॉन्च कर दिया है. ये फोन पिछले साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M21 का ही अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है. कंपनी ने इस फोन को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. इसकी पहली सेल 26 जुलाई रात 12 बजे से अमेजन पर शुरू की जाएगी. इसके अलावा फोन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

ये है कीमत
Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 14,499 रुपये में खरीद सकेंगे. यह फोन आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI Core पर काम करता है. सैमसंग का ये फोन ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M21 2021 Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी
अगर पावर की बात करें तो Samsung Galaxy M21 2021 Edition में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G Volt, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A- GPS, USB टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सैमसंग का ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.

ये भी पढ़ें

4050mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo S10, जानें फोन की खूबियां

OnePlus Nord 2 Launch: आज भारत में लॉन्च होगा OnePlus का प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें कितनी हो सकती है कीमत

Related posts

WhatsApp ग्रुप के नोटिफिकेशन से रहते हैं परेशान? आपकी मदद के लिए आ रहा है नया फीचर

News Blast

अगर फोटो और वीडियो हो गए डिलीट तो परेशान न हों, अब कर सकेंगे Restore, जानें कैसे

News Blast

मोबाइल इंडिया एक्सपो: आज से दिल्ली में 3 दिन तक लगेगा इलेक्ट्रॉनिक्स का मेला, यहां मेमोरी कार्ड से लेकर फोन, टीवी तक सब मिलेंगे

Admin

टिप्पणी दें