May 3, 2024 : 8:25 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

मोबाइल इंडिया एक्सपो: आज से दिल्ली में 3 दिन तक लगेगा इलेक्ट्रॉनिक्स का मेला, यहां मेमोरी कार्ड से लेकर फोन, टीवी तक सब मिलेंगे

[ad_1]

Hindi NewsTech autoMobile India Expo 2021 Delhi Update | List Of Participants, Expo Venue And How Many Countries Are Participating In Expo?

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली4 घंटे पहले

कॉपी लिंक

देश की राजधानी दिल्ली में आज से मोबाइल इंडिया एक्सपो 2021 शुरू हो रहा है। ये इवेंट 24 से 26 मार्च तक चलेगा। 3 दिन के इस इवेंट में दुनियाभर की कंपनियां शामिल हो रही हैं। इस बार इवेंट में 5G टेक्नोलॉजी और इससे जुड़े गैजेट्स पर फोकस रहेगा। दिल्ली के प्रगति मैदान में चलने वाले इस इवेंट में क्या-क्या खास होगा? कौन से गैजेट्स लॉन्च होंगे? देशी की कितनी कंपनियां शामिल होंगी? सब कुछ जानते हैं…

इन गैजेट्स और डिवाइसेस का प्रदर्शन होगाइवेंट में एग्जीबिटर प्रोफाइल के अंदर 5 कैटेगरी को शामिल किया गया है। इनमें डिवाइसेस, एक्सेसरीज, वियरेबल्स, USB गैजेट्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है। इन सभी कैटेगरी के अंदर कई प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है।

भारत की 333 कंपनियां शामिल होंगीइस इवेंट में दुनियाभर की कुल 573 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें भारत की सबसे ज्यादा 333 कंपनियां शामिल होंगी। अन्य देशों में ताइवान, चीन, यूएई, अफ्रीका, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, हांगकांग, सिंगापुर, कोरिया, यूके, चेक रिपब्लिक, फ्रांस, आरयलैंड, स्वीडन, जर्मनी, नीदरलैंड, श्रीलंका, स्विटजरलैंड और कई अन्य शामिल हैं।

आप कैसे शामिल हो पाएंगे?दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू होने वाले इस इवेंट में दो एंट्री बनाई गई हैं। पहली एंट्री हॉल नंबर A4A और दूसरी एंट्री हॉल नंबर A4B से होगी। इन दोनों हॉल से आप इवेंट में शामिल होने वाली किसी भी कंपनी के स्टॉल तक पहुंच पाएंगे। इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी बॉल A5 में होगी। इवेंट में शामिल होने के लिए विजिटर्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐसी है रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस…

सबसे पहले www.mobileindiaexpo.com/visitor-registration.aspx पर जाएं।यहां विजिटर रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा।अब नाम, ऑर्गनाइजेशन, डेजिनशन, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, सिटी, कंट्री जैसी डिटेल दें।आखिर में टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके डिटेल सब्मिट कर दें।आपको एक ईपास मिल जाएगा। इसका प्रिंट लेकर आप इवेंट में शामिल हो सकते हैं।कोविड गाइड लाइन का ध्यान रखें

यदि आप भी इस इवेंट में शामिल होने जा रहे हैं तब कोविड गाइड लाइन का जरूर ध्यान रखें। क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। ऐसे में इवेंट में बिना मास्क के ना जाएं। हो सके तो जिन स्टॉल पर ज्यादा भीड़ हो वहां से बचने की कोशिश करें। इवेंट में भी कोविड को ध्यान में रखकर सेफ्टी मेजर्स की गाइड लाइन तैयार की है…

सभी तरह के डिजिटल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे।थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री मिलेगी। फोन में आरोग्य सेतू ऐप का होना जरूरी है।इवेंट के दौरान किसी से हाथ नहीं मिलाएं। सभी से नमस्ते करें।वेन्यू में कई जगह हैंड सैनिटाइजर रखे जाएंगे, इनका इस्तेमाल करते रहें।कैफेट एरिया में प्री-पैक्ड फूड मिलेगा। इसके लिए कैशलेस पेमेंट करना होगा।इवेंट में हर वक्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाना अनिवार्य रहेगा।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

Apple Event Live Update: आज लॉन्च होगी iPhone 12 सीरीज, यहां जानें इवेंट और फोन से जुड़ी ताजा जानकारी

News Blast

These Smartphones Are Available With 6GB RAM Know The Price And Features

Admin

विनजो पर लूडो-कैरम जैसे गेम्स खेलने वालों की संख्या 10 गुना बढ़ी, फेसबुक ने एड्रॉयड यूज़र्स के लिए लॉन्च की गेमिंग ऐप

News Blast

टिप्पणी दें