May 18, 2024 : 9:55 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 लॉन्च:इसमें 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी, शुरुआती कीमत 12499 रुपए; लॉन्चिंग ऑफर में 10% का फायदा मिलेगा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Samsung Galaxy M21 2021 Edition With Triple Rear Cameras Launched In India: Price, Specifications

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसंग ने गैलेक्सी M21 2021 एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये गैलेक्सी M21 मॉडल का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेडमी नोट 10 और रियलमी नारजो 30 से होगा।

सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन की कीमत
फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। फोन को आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री अमेजन पर प्राइम डेज सेल पर 26 जुलाई को 12am से शुरू होगी। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com और दूसरे रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन पर ऑफर

लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC बैंक ग्राहकों को इस फोन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ये ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन का स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के वन UI कोर 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्स्ल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया है।
  • इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर के साथ माली-G72 MP3 GPU दिया है। फोन में 6GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। ये 512GB का माइक्रो SD कार्ड भी सपोर्ट करता है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
खबरें और भी हैं…

Related posts

Flipkart और PhonePe के मंथली एक्टिव यूजर्स में तेजी से हुआ इजाफा- वॉलमार्ट

News Blast

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के स्पेशल फीचर: होम क्वारैंटाइन लोगों को मिलेगा फायदा, घर बैठे कर सकते हैं इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड

Admin

Festival Sale: Flipkart और Amazon पर सस्ते दामों में मिल रहे ये महंगे स्मार्टफोन, जानें क्या हैं ऑफर्स

News Blast

टिप्पणी दें