May 18, 2024 : 6:36 PM
Breaking News
बिज़नेस

फोन घर पर भूल जाएं तो चिंता नहीं: कार से ही कॉल, मैसेज और डेटा एक्सेस कर सकेंगे; लेन से बाहर हुए तो कार अलर्ट भी करेगा

[ad_1]

Hindi NewsTech autoDon’t Worry If You Forget The Phone At Home, You Will Be Able To Access Calls, Messages And Data From The Car Itself, If You Go Out Of The Lane, The Car Will Also Alert

नई दिल्ली10 मिनट पहले

कॉपी लिंक

अमेरिका में महामारी बाद पहली बार शिकागो ऑटो शो का आयोजन किया गया है। कार मैन्युफैक्चरर ने इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर वाली कारें पेश की हैं। ड्राइविंग को आरामदायक बनाने के साथ ही नई कारों में सेफ्टी पर भी खासा ध्यान दिया गया है।

लेन से बाहर होने पर अलार्म बजेगायदि आपकी कार अपनी लेन से बाहर चली जाए तो कार अलर्ट करती है। यदि कोई पैदल राहगीर अचानक सामने आता है तो ऑटोमेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से गाड़ी तुरंत रुक जाएगी। लेफ्ट टर्न पर कोई गाड़ी आए और दिखाई न दे तो उसकी चेतावनी भी मिलेगी। रोड साइन डिटेक्शन जैसी हाई टेक्नोलॉजी भी कारों में दी गई है।

जानिए शो के आखिरी दिन मैककॉर्मिक पैलेस में कौन सी कंपनियों की कारें और फीचर चर्चा में रहे…

ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन और इंटेलिजेंट लो बीम जैसे आधुनिक फीचर एक्सीडेंट रोकने में मददगार करेंगे।30 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग से इंटीरियर शानदार लगेगा

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI/R स्पेसिफिकेशनकंपनी ने गोल्फ सीरीज में दो कारें GTI और R पेश की हैं। दोनों में ड्राइवर असिस्टेंस टेक सुइट है। इनमें सेमी ऑटोमेटेड ड्राइविंग और पार्किंग ऑप्शन हैं। गाड़ी के आगे भिड़ने या टकराव से चेतावनी, ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। R मॉडल में 30 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग है। सामने से गाड़ी आने पर बीम लो हो जाएगी, दरवाजे अपने आप खुलेंगे

लेक्सस NX 2022 स्पेसिफिकेशनयह प्लग इन हाइब्रिड मॉडल है। डोर इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिज्म वाले हैं। छूते ही धीरे से खुल जाते हैं। इंटेलिजेंट लो बीम फीचर सामने से गाड़ी आने पर लाइट कम कर देता है ताकि ड्राइवर की आंखों पर सीधी रोशनी न पड़े। गाड़ी के कुछ हिस्से पर रोशनी रहती है, जिससे हम भी सामने वाली गाड़ी का अंदाजा लगा सकें। पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन एंड ब्रेकिंग फीचर भी दिया गया है। बिल्ट इन सिम 5G टेक्नोलॉजी से स्मार्ट डिवाइस का काम करती है

बीएमडब्लू IX स्पेसिफिकेशनकंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है। ग्रिल में ही रडार, सेंसर और कैमरे दिए गए हैं। फ्यूचरिस्टिक केबिन है और इसमें कंपनी ने पहली बार हेक्सागोनल स्टीयरिंग दिया है। इसमें बिल्ट इन सिम 5जी टेक्नोलॉजी है। इससे कार स्मार्ट डिवाइस में बदल जाती है। यानी फोन घर पर भूल जाएं तो कार के जरिए मैसेज, कॉल और डेटा एक्सेस कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं तो कैंसिल हो जाएगी आपकी गाड़ी की आरसी, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

News Blast

iPhone 13 खरीदने वालों के लिए Good News! Apple करने जा रहा है अब ऐसा, सुन खुशी से झूम उठे फैन्स

News Blast

पेटीएम मनी से अब ETF में भी कर सकेंगे निवेश, सिर्फ 16 रुपए से कर सकेंगे इन्वेस्टमेंट की शुरुआत

News Blast

टिप्पणी दें