May 6, 2024 : 6:05 AM
Breaking News
MP UP ,CG

चंबल और बुंदेलखंड में झमाझम:प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह से ही बारिश, कई जगहों पर नाले उफनाए; भोपाल-इंदौर समेत बड़े हिस्से को अब भी इंतजार

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rain In Some Parts Of The State Since Morning, Drains Overflowing At Many Places; Large Part Including Bhopal Indore Still Waiting

मध्य प्रदेश2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सागर में झमाझम बारिश। - Dainik Bhaskar

सागर में झमाझम बारिश।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को जमकर बारिश हुई। ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत बुंदेलखंड के सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में झमाझम बारिश से राहत मिल गई। नाले और नालियां उफान पर आ गए। यह बरिश लोकल सिस्टम से हुई। अब भी भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश का इंतजार है।

मुरैना-भिंड में रविवार शाम और सुबह से ही बारिश हुई। भिंड में रात में भी झमाझम हुई। बारिश से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। कई दिनों से बारिश न होने से शहर गर्मी से तप रहा था। आधे घंटे की बारिश में ही शहर के नाला उफन पड़े। साथ ही शहर की कुछ सड़क पर भी पानी भर गया। ग्वालियर में सुबह 10 बजे के बाद भी जमकर बारिश हुई।

बारिश के बाद मुरैना बाजार में सड़क पर भरा पानी।

बारिश के बाद मुरैना बाजार में सड़क पर भरा पानी।

बुंदेलखंड में अचानक मौसम बदला

बुंदेलखंड के सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में भी बारिश हुई। सागर शहर के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ी। वहीं ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख बदलने के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो गया है।

सोमवार को सुरखी से ग्राम चितौरा तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से पानी सड़कों पर बह निकला। वहीं मौसम में ठंडक घुली। बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। इसके चलते आगामी 48 घंटों में सागर में झमाझम बारिश की संभावना है। सागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 227.7 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष अब तक 258.3 मिमी औसत बारिश हुई थी। छतरपुर और टीकमगढ़ में दोपहर 3 बजे से बारिश शुरू हुई।

छतरपुर में दोपहर तीन बजे बारिश हुई।

छतरपुर में दोपहर तीन बजे बारिश हुई।

छतरपुर जिले में सोमवार को दिनभर चली बादलों की लुकाछिपी के बीच दिन में करीब 3 बजे जमकर बारिश हुई। इससे न केवल गर्मी से राहत महसूस हुई, बल्कि मानूसन की दस्तक देने से किसानों ने भी राहत की सांस ली। बता दें, इस वर्ष मौसम की बेरुखी और मानसून की देरी से न केवल आम लोग भी परेशान थे, बल्कि किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी खिंचती जा रही थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

CET के लिए मंगलवार से करें अप्लाई:12 विभागों के 37 कोर्स की 2160 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे शुरू, 31 अगस्त को एग्जाम

News Blast

मध्‍य प्रदेश में बढ़ी मानसून की सक्रियता, नौ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

News Blast

RPF ने तीन रेलवे कर्मचारियों को किया गिरफ्तार:पांच हजार के लालच में पार्सल विभाग के कीमती दस्तावेज बेचने का आरोप,पुलिस ने दस्तावेज के 12 बोरे किये जब्त

News Blast

टिप्पणी दें