May 26, 2024 : 1:25 AM
Breaking News
MP UP ,CG

पुलिस ने विधायक को टांगाटोली कर उठाया:डिंडौरी के प्रभारी मंत्री मोहन यादव से मिलने से रोका तो सड़क पर बैठ गए MLA ओमकार सिंह, पुलिस हाथ-पैर पकड़कर साइड में ले गई

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Dindori MLA’s Insistence On Meeting The Minister In Charge, The Policemen Stopped, Sat On The Dharna, Raised It On The Roadside

डिंडौरी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विधायक को सड़क किनारे करते हुई पुलिस। - Dainik Bhaskar

विधायक को सड़क किनारे करते हुई पुलिस।

डिंडौरी में उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम को पुलिस ने रास्ता में ही रोक लिया। जिसके बाद MLA बीच रोड पर बैठकर धरना देने लगे। उसके बाद पुलिस वालों ने ओमकार सिंह मरकाम को उठाकर किनारे कर दिया, जिसका वीडियो सामने आया है।

कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों से मंत्री मोहन यादव से मिलने का अनुरोध किया था। कलेक्टर रत्नाकर झा ने उन्हें कलेक्ट्रेट में आकर मिलने की बात कही थी। ओमकार सिंह मरकाम ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वालों ने मुझे जबरन उठा कर फेंक दिया। मैं जनता द्वारा चुना गया एक विधायक हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य या किसी भी कार्यक्रम की जानकारी तो मिलना ही चाहिए। नगर के अवंति बाई चौक में भी मैं आधा घंटा तक प्रभारी मंत्री का इंतजार करता रहा, लेकिन वहां भी मेरी मुलाकात प्रभारी मंत्री से नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री पहले मुझे जिले के विकास की रणनीति बताएं और इस पर मुझसे चर्चा करें।

डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम धरने पर बैठे।

डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम धरने पर बैठे।

विधायक को प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई

विधायक ने कहा कि प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को लेकर न तो कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की गई थी और न ही कार्यक्रम स्थल की जानकारी दी गई थी। जनसंपर्क से जारी सूचना में केवल इस बात का जिक्र किया गया था कि प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर 12 बजे तक डिंडौरी में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूचना में न तो स्थल की जानकारी है न ही समय की। ऐसे में प्रभारी मंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अनिश्चितता रही। नगर परिषद डिंडौरी द्वारा भी आयोजन की जानकारी किसी को नहीं दी गई। केवल परिषद और पार्टी कार्यकर्ताओं की ही उपस्थिति आयोजनों में देखी गई।

ओमकार मरकाम हमेशा करते रहे हैं विरोध

डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कई कार्यक्रमों में इसी तरह विरोध करते रहे हैं।

कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री को दिखाए काले झंडे

कांग्रेसियों को पुलिस ने पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया।

कांग्रेसियों को पुलिस ने पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया।

डिंडौरी पहुंचे प्रभारी मंत्री मोहन सिंह यादव को कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़े। कांग्रेसियों ने मोहन यादव के काफिले के सामने काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

7 दिनों के लिए चित्रकूट पहुंचे RSS चीफ:दुनिया भर के संघ पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे भागवत, यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी

News Blast

इंदौर में पांच दिन में मिले एक हजार से ज्यादा मरीज, औसत 200 मरीज रोज मिले, आकंड़ा बढ़कर 12 हजार के पार हुआ

News Blast

कई महिलाओं के यौन शोषण का दोषी जलेबी बाबा कौन है

News Blast

टिप्पणी दें