May 3, 2024 : 8:13 PM
Breaking News
MP UP ,CG

7 दिनों के लिए चित्रकूट पहुंचे RSS चीफ:दुनिया भर के संघ पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे भागवत, यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • RSS Chief Mohan Bhagwat Reached Chitrakoot For 7 Days, A Strategy Will Be Made For The Elections In 5 States Including UP

चित्रकूट/लखनऊ3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चित्रकूट पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत। - Dainik Bhaskar

चित्रकूट पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत अपने सात दिन के प्रवास पर मंगलवार सुबह चित्रकूट पहुंच चुके हैं। चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर संघ पदाधिकारियों और प्रशासनिक अफसरों ने संघ प्रमुख का स्वागत किया। इसके बाद भागवत अपने प्रवास स्थल आरोग्य धाम के लिए रवाना हो गए। 7 दिनों तक चलने वाले इस प्रवास के दौरान संघ प्रमुख दुनियाभर में मौजूद संघ प्रचारकों से वर्चुअली संवाद करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बन सकती है।

चित्रकूट पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत का स्वागत संघ पदाधिकारियों और अफसरों ने किया।

चित्रकूट पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत का स्वागत संघ पदाधिकारियों और अफसरों ने किया।

प्रान्त प्रचारकों के साथ 8 जुलाई से 12 जुलाई तक बैठक
संघ प्रमुख की यहां पर प्रचारकों के साथ 8 जुलाई से 12 जुलाई तक बैठक चलेगी। इसके लिए कई क्षेत्रीय प्रचारक भी 8 जुलाई तक चित्रकूट पहुंचेंगे। सबसे पहले 9 और 10 जुलाई को क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक होगी।
इसके बाद 10 और 11 जुलाई को प्रांतीय प्रचारकों के साथ मोहन भागवत वर्चुअली बैठक लेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए 300 प्रचारक ऑनलाइन इस बैठक से जुड़ेंगे। सभी बैठकें दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्पों में होंगी, जहां पर संघ के विभिन्न प्रान्तों के प्रचारक, विभागाध्यक्ष और संघ के प्रमुख लोग शामिल होंगे।

प्रवास स्थल के लिए जाते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत।

प्रवास स्थल के लिए जाते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत।

सरकार के कामकाज पर भी होगा मंथन
संघ प्रमुख और सभी पदाधिकारी बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड की सरकारों के कामों के साथ इनकी कार्यशैली और जनता के बीच इनके कार्य व्यवहार पर भी मंथन करेंगे। माना जा रहा है कि यूपी चुनाव के लिए योगी सरकार को दिशा-निर्देश भी यहीं से दिए जाएंगे।

संघ प्रमुख के बैठक से तीन दिन पहले आगमन को इसी नजरिए देखा जा रहा है। संघ प्रमुख बैठक से पहले धर्मनगरी चित्रकूट के साधू-संतों से मुलाकात कर यहां के विकास को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इस बीच यूपी और एमपी सरकार के मुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख लोग संघ प्रमुख से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्रियों के भी पहुंचने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

नामांतरण-बँटवारा के अभी भी डेढ़ हजार से ज्यादा मामले लंबित

News Blast

भोपाल पुलिस पर हमला:पुलिस थाने से 200 मीटर दूर बदमाशों ने हेड कांस्टेबल की पीठ में चाकू घोंपा; पार्किंग में विवाद हुआ था, 3 महीने में तीसरा हमला

News Blast

Many died in an accident occurred in Yamuna expressway uttar pradesh Late Night | यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर कार पर पलटा टैंकर; 7 की मौत, जिसमें से 4 एक ही परिवार के

Admin

टिप्पणी दें