April 28, 2024 : 5:28 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Many died in an accident occurred in Yamuna expressway uttar pradesh Late Night | यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर कार पर पलटा टैंकर; 7 की मौत, जिसमें से 4 एक ही परिवार के

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लखनऊ2 घंटे पहले

कॉपी लिंकयमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में इनोवा कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बचाव दल और पुलिसकर्मियों को शव निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। - Dainik Bhaskar

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में इनोवा कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बचाव दल और पुलिसकर्मियों को शव निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात करीब 12.30 बजे एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। दुर्घटना में कार में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मरने वालों में से 4 एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

हादसे का शिकार हुआ परिवार हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला था। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद DM नवनीत चहल और SSP गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने एक्सप्रेस वे कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में पलटे टैंकर से काफी देर तक डीजल सड़क पर फैलता रहा।

पुलिस के मुताबिक हादसा नौझझील इलाके के माइल स्टोन 68 के पास हुआ। तेज रफ्तार टैंकर (नंबर HR 69-3433) नोएडा की तरफ से आ रहा था, जो अनियंत्रित होकर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क पर आ गया और HR 33 D 0961 नंबर की कार पर पलट गया।

मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे भीदुर्घटना में मारे गए 7 लोग जींद के सफीदों गांव के हैं। इनमें से 4 एक ही परिवार के हैं। जिनके नाम मनोज (45), मनोज की पत्नी बबीता (40), उनका बड़ा बेटा अभय (18), उनका छोटा बेटा हेमन्त (16) हैं। इसके अलावा कल्लू 10, हिमाद्री 14 और ड्राइवर राकेश भी मरने वालों में शामिल हैं।

[ad_2]

Related posts

कमलनाथ की दिग्विजय सिंह पर चुटकी:MLA लक्ष्मण सिंह की पर्यावरण पर लिखी किताब के विमाेचन पर बोले-  किताब दिग्विजय सिंह पर लिखी होती तो ज्यादा बिकती

News Blast

आर्थिक तंगी से परेशान 24 साल के इकलौते बेटे ने फांसी लगाई, बुजुर्ग मां-बाप और बहनों का बुरा हाल; एक साल पहले ही शादी हुई थी

News Blast

रात 12 बजे सांसद ने मांगे पांच सौ आईसीयू बेड वेंटिलेटर, बोले – इंदौर को एम्स मिले या एमवाय को एम्स का दर्जा देकर सुविधाएं दें

News Blast

टिप्पणी दें