May 13, 2024 : 9:30 AM
Breaking News
MP UP ,CG

रात 12 बजे सांसद ने मांगे पांच सौ आईसीयू बेड वेंटिलेटर, बोले – इंदौर को एम्स मिले या एमवाय को एम्स का दर्जा देकर सुविधाएं दें

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore BJP MP Shankar Lalwani In Parliment Over Madhya Pradesh Coronavirus Situation

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रात में सांसद लालवानी ने बेड के मुद्दे को सदन में उठाया।

  • इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सदन में कहा – आसपास के जिलों की करीब डेढ़ करोड़ आबादी इलाज़ के मामले में इंदौर पर निर्भर
  • उज्जैन, मंदसौर, देवास, खंडवा, खरगौन, धार, झाबुआ सहित अन्य ज़िलों के कोरोना मरीज़ इंदौर में इलाज करवाने आ रहे हैं

कोरोना संकट से जूझ रहे इंदौर के बुरे हालातों का मामला सोमवार को लोकसभा में गूंजा। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने रात 12 बजे लोकसभा में यह मामला उठाया। सांसद ने संसद में कहा कि आसपास के जिलों की करीब डेढ़ करोड़ आबादी इलाज़ के मामले में इंदौर पर निर्भर है। उज्जैन, मंदसौर, देवास, खंडवा, खरगौन, धार, झाबुआ सहित अन्य ज़िलों के कोरोना मरीज़ भी इलाज़ के लिए इंदौर पंहुच रहे हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है। हालात बेहद चिंताजनक हैं।

सांसद ने केंद्र से तत्काल आईसीयू तथा वेंटीलेटर के 500 बेड की व्यवस्था करने की मांग उठाई। उन्होंने इंदौर में एम्स की सुविधा देने या एमवाय हॉस्पिटल को एम्स की तरह अपग्रेड करने की मांग भी रखी।लालवानी ने बताया कि मैं जल्द ही इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी मुलाकात कर हालात से अवगत करवाऊंगा। इधर, दिल्ली में ही आसपास के लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों की बैठक में भी इंदौर की होम आइसोलेशन एप व अन्य सुविधाएं अपनाने के लिए भी कहा।

0

Related posts

The husband did not like the wife; Mangal took out on the pretext of unearthing the sutra, pushed it through the canal | पत्नी को पसंद नहीं करता था पति; मंगल सूत्र दिलाने के बहाने बाहर ले गया, नहर से दे दिया धक्का

Admin

मध्य प्रदेश में कोरोना पैर पसार रहा, जेलों में मुलाकात बंद, गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों से हाईस्कूल तक के बच्चे दूर हुए

News Blast

Night curfew का पालन नहीं करने वालों पर द‍िल्‍ली पुल‍िस की बड़ी कार्रवाई, 228 पर दर्ज की FIR, 637 पर लगाया जुर्माना

News Blast

टिप्पणी दें