May 18, 2024 : 5:27 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में पैर पसार रहा कोरोना:ब्रिटेन में पिछले हफ्ते हर 95 में से एक शख्स को कोरोना था, इस बीच ब्रिटिश सरकार ने 19 जुलाई से अनलॉक का लिया फैसला

  • Hindi News
  • International
  • One Out Of Every 95 People In Britain Had Corona Last Week; That Too When Britain Is Going To Be Unlocked From July 19

लंदन14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फ्रांस में वैक्सीन को अनिवार्य करने के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। - Dainik Bhaskar

फ्रांस में वैक्सीन को अनिवार्य करने के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

ब्रिटेन में पिछले हफ्ते हर 95 लोगों में से एक व्यक्ति को कोरोना था। ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ओएनएस ) के आंकडों में यह जानकारी दी गई है। ओएनएस के मुताबिक 10 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में कोरोना के 75% मरीज बढ़ गए। ये आंकड़े उस वक्त आए हैं, जब ब्रिटेन 19 जुलाई से अनलॉक होने जा रहा है। इस पर मंत्रियों को भी कहना पड़ा है कि अगर हालात इसी तरह के रहे तो देश में दोबारा सख्त लॉकडाउन करना होगा। ब्रिटेन में अभी 7,72,475 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।

उधर, चीन कोरोना की शून्य नीति लागू करने जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि चीन सीमाएं जल्द नहीं खोलेगा। अगर किसी क्षेत्र में कोरोना के मरीज मिले तो उस क्षेत्र के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। दूसरी तरफ वैक्सीन को अनिवार्य करने के बाद फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। वहीं मामले बढ़ने के बाद ब्रिटेन ने फ्रांस को रेड लिस्ट की सूची में डाल दिया है।

‘वुहान में लैब हादसे में वायरस लीक हुआ होगा’
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रेयियस ने कहा कि चीन के वुहान की लैब में हादसे से कोरोनावायरस लीक हुआ होगा। लैब में अक्सर हादसे हो जाते हैं। यह आम बात है। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद एक लैब तकनीशियन था। मैं एक इम्यूनोलॉजिस्ट हूं। मैंने लैब में काम किया है। लैब दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हमने चीन से कहा है कि वह इस मामले में पारदर्शिता बरते। हमने चीन से वुहान की लैब का कच्चा डेटा मांगा है। इससे जांच सही नतीजे पर पहुंच सकेगी।’

खबरें और भी हैं…

Related posts

साइबेरिया में पावर प्लांट से 20 हजार टन डीजल का रिसाव, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इमरजेंसी की घोषणा की

News Blast

सड़क पर बंदरों के बीच गैंगवार, देखें पूरा VIDEO:थाइलैंड में 100 से ज्यादा बंदर बीच सड़क पर भिड़े, घंटों बंद रहा ट्रैफिक; कार में दुबके लोग

News Blast

मेटा: फ़ेसबुक ने अपना नाम बदला

News Blast

टिप्पणी दें