May 19, 2024 : 1:48 AM
Breaking News
MP UP ,CG

वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई कम:दूसरे जिलों में वैक्सीन की जरूरत होने से इंदौर में सप्लाय हुई कम, अब अगस्त अंत तक ही पहले डोज का 100 फीसदी संभव

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Due To The Need Of Vaccine In Other Districts, The Supply In Indore Decreased, Now 100% Of The First Dose Is Possible By The End Of August.

इंदौर13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वैक्सीनेशन महाभियान में देश में इंदौर का परचम लहराने के बाद इसकी रफ्तार कम हो गई है। महाभियान में जिस प्रकार से वैक्सीनेशन ने गति पकड़ी थी तो लगा था कि जल्द ही पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो जाएगा लेकिन अब अगस्त अंत ही इसकी संभावना दिख रही है। वह भी तब जब शहर को वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिलती रहे। मौजूदा दौर में 79.69 फीसदी लोगों को ही पहला डोज लगा है जबकि 18.35 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। वैक्सीनेशन की गति धीमी होने का कारण संभाग के अन्य जिलों में वैक्सीन सप्लाय होना है जिसके कारण इंदौर को अभी कम वैक्सीन मिल रही है।

पिछले दिनों एसीएस मो. सुलेमान वैक्सीनेशन को लेकर बैठक में कहा था कि इसकी कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद कुछ दिन वैक्सीन मिली और फिर शार्टेज हो गई। इसके बाद 1 जुलाई से नियमित वैक्सीनेशन मिलने का दावा किया गया और संभावना जताई गई कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में पहला डोज 100 फीसदी हो जाएगा और फिर लक्ष्य दूसरे डोज को पूरा करने का रहेगा। अब जुलाई का एक पखवाडा बीत चुका है लेकिन वैक्सीन की कमी अभी भी है। 15 व 16 जुलाई को वैक्सीनेशन नहीं हुआ। इस बीच 15 जुलाई को 47 हजार कोविशील्ड के डोज मिले जिन्हें 17 जुलाई को लगाए जाने थे लेकिन अब 17 व 18 जुलाई को वैक्सीनेशन नहीं होगा। इस तरह चार दिन का गेप फिर हो गया।

यह है अब तक वैक्सीनेशन की स्थिति

हेल्थ केयर वर्कर्स

पहला डोज 47357

दूसरा डोज 36482

फ्रंट लाइन वर्कर्स

पहला डोज 58799

दूसरा डोज 36959

18 से 44 वर्ष

पहला डोज 1311857

दूसरा डोज 91471

45 से 59 वर्ष

पहला डोज 515664

दूसरा डोज 191937

60 वर्ष से ऊपर

पहला डोज 292874

दूसरा डोज 157169

पहला डोज कुल 22,31,551 (79.69 फीसदी)

दोनों डोज कुल 5,14,018 (18.35 फीसदी)

कुल डोज 27,45,569

इस लिहाज से अभी पहले डोज का 21 फीसदी वैक्सीनेशन बाकी है लेकिन जिस प्रकार अब हफ्ते में तीन-चार बार ही वैक्सीनेशन हो रहा है और उसमें भी 50 हजार से कम डोज लग रहे हैं, उससे गति एकदम धीमी हो गई है। अगर यह रफ्तार रही तो संभव है कि पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन अगस्त अंत तक हो। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि पहले और खासकर महाभियान के दौरान इंदौर जिले को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिली जिससे लाखों लोग वैक्सीनेट हुए। चूंकि इसके चलते तब संभाग के अन्य 7 जिलों अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खण्डवा व खरगोन को कम मिली थी इसलिए अब इंदौर के साथ वहां भी वैक्सीन सप्लाय हो रही है इसके चलते गति कम है। वैसे अगस्त तक 95 फीसदी वैक्सीनेशन हो जाएगा। दरअसल, 28 लाख पात्र लोगों के अलावा ऐसे युवाओं की संख्या भी बढ़ रही है जो 18 वर्ष की उम्र पूरा कर 19 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में वे भी अब वैक्सीनेशन के पात्र हैं इसलिए पहले डोज का वैक्सीनेशन 95-98 फीसदी तक हो सकेगा।

अब 19 व 22 जुलाई को ऑनलाइन बुकिंग से ही वैक्सीनेशन

नोडल अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि हाल ही में भोपाल से आए निर्देश के बाद अब 19 व 22 जुलाई को टीकाकरण होगा। इसके लिए इन दोनों ही दिन ऑनलाइन बुुकिंग करानी होगी। बुकिंग के लिए स्लॉट 16 जुलाई की शाम खुलेंगे। हर सेंटर को 400 स्लॉट दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Bhopal News : बिजली चोरी रोकने के लिए कंपनी ने तैनात किए 45 चौकीदार, रात में करते हैं गश्त

News Blast

होली के आयोजन पर रोक का विरोध शुरू: भाजपा प्रवक्ता बोले – चाहे डंडे मारो… चाहे जेल में डालो, मोहल्ले में कोविड नियम पालन के साथ होली जलेगी, मेरे परिजन रंग डालने भी आएंगे

Admin

Freedom 251 Phone Maker Ringing Bells Main Owner Mohit Goel Arrested Today In UP Noida | नोएडा में ड्राई फ्रूट के नाम करोड़ों की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, मोबाइल स्कैम में भी जेल गए थे

Admin

टिप्पणी दें