May 14, 2024 : 10:50 AM
Breaking News
MP UP ,CG

होली के आयोजन पर रोक का विरोध शुरू: भाजपा प्रवक्ता बोले – चाहे डंडे मारो… चाहे जेल में डालो, मोहल्ले में कोविड नियम पालन के साथ होली जलेगी, मेरे परिजन रंग डालने भी आएंगे

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndoreBJP Spokesperson Said Whether You Beat The Poles … Whether Put In Jail, Kovid In The Locality, Holi Will Burn With Rules, My Family Will Also Come To Dye

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर23 मिनट पहले

कॉपी लिंकक्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में होली के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है। - Dainik Bhaskar

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में होली के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है।

एक बार फिर कोरोना रिटर्न के साथ सख्ती बढ़ाने का फैसला करते हुए जिला आपदा प्रबंधन समूह ने सभी धर्मस्थलों को बंद करने का फैसला कर लिया है। यहां पर अब केवल संबंधित धर्मस्थल का प्रबंधन संभालने वाले द्वारा ही धार्मिक कृत्य किया जा सकेगा, भक्तों के लिए यह शुक्रवार से अगले आदेश तक लागू हाे गया। बाजार भी अब रात दस बजे की जगह रात नौ बजे ही बंद हो जाएगा। हालांकि रेस्त्रां से रात दस बजे तक टेक अवे की सुविधा रहेगी, लेकिन वहां बैठकर खाना प्रतिबंधित होगा। बैठक के सबसे बड़े फैसला होली का आयोजन नहीं करने और रंग नहीं खेलने का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा प्रवक्ता ने इस फैसले पर बगावत का झंडा उठा लिया है। उन्होंने चेतावनी दे डाली कि चाहे डंडा मारो… या जेल में डालो… होली भी जलाएंगे और रंग भी खेलेंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने यह लिखा…होलिका दहन तो होगा मैं क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमति व्यक्त करता हूं। मेरे मोहल्ले में कोविड नियम पालन के साथ पर्व पूजन होगा ही। जिलाधीश जी आपका प्रकरण, डीआईजी आपका डंडा शिरोधार्य। मेरे भाई के निधन पश्चात धुलेंडी पर सीमित सीमा में परिवार में रंग डालने स्वजन भी आएंगे।

होलिकादहन तो होगा मै क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमति व्यक्त करता हूं। मेरे मोहल्ले में कोविड नियम पालन के साथ पर्व पूजन होगा ही। जिलाधीश जी आपका प्रकरण,डीआईजी आपका डंडा शिरोधार्य। मेरे भाई के निधन पश्चात धुलेंडी पर सीमित सीमा म़े परिवार में रंग डालने स्वजन भी आऐंगे। pic.twitter.com/lQLSCFtbl5

— उमेश शर्मा (@umesh_sharmaBJP) March 25, 2021

यह है नई गाइड लाइन

शादी-बारात : शादी के लिए अलग से मंजूरी की जरूरत नहीं लेकिन 50 से ज्यादा लोग और बारात नहींउद्योग-रजिस्ट्री : संडे लॉकडाउन के बावजूद प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने जा सकेंगे। उद्योग भी चालू रहेंगे।दवा-राशन : दवा, डेयरी, राशन की थोक व खेरची दुकान, होस्टल की मैस, टिफिन सेंटर पर पाबंदी नहींधर्मस्थल- पूरी तरह बंदहोलिका दहन, शबे बरात- घर पर ही मनाएं। बाहर न जाएं। सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं।बाजार, मॉल, दुकान – रात 9 बजे बंद। दूध डेयरी व राशन की थोक-खेरची दुकान पर पाबंदी नहीं।मेडिकल स्टोर, अस्पताल- खुलें रहेंगेयात्रियों की आवाजाही- जारी।रेस्त्रां- रात 10 बजे तक केवल पार्सल ले सकेंगे।होस्टल मैस, टिफिन सेंटर- चालू रहेंगे। कोई पाबंदी नहीं।शादी- 50 लोगों के साथ आयोजन। मंजूरी की जरूरत नहीं। बैंड-बाजा बुला सकेंगे। बारात नहीं।शवयात्रा- 20 लोग जा सकेंगे।उठावना, मृत्यु भोज- नहींमैरिज गार्डन, होटल, फार्म हाउस पर आयोजन- नहीं।जिम, स्विमिंग पूल- बंदक्लब- इंडोर गतिविधियां बंद, ओपन कोर्ट, मैदान खुले रहेंगे, यहां घूमने जा सकेंगे।परीक्षा- प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य सभी परीक्षाओं पर पाबंदी नहीं। परीक्षार्थी, शिक्षक आदि केंद्र तक आ-जा सकेंगे।

अब दुकान 24 घंटे ही सील होगी : जनप्रतिनिधियों ने बैठक में दुकान, संस्थान सील नहीं करने की मांग की। आखिर में सहमति बनी कि इन्हें 24 घंटे के लिए ही सील करेंगे। खोलते समय छोटे पर 500 व बड़े संस्थान पर एक हजार का जुर्माना लगाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अब निगम पेनल्टी लगाने के साथ ही एक पैकेट देगा, जिसमें मास्क व सैनिटाइजर होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

गाय के गोबर से बने एक लाख दिये रौशन करेंगे गोमती तट; समूह की महिलाओं ने अपने हाथों से किया तैयार; सीएम योगी की रहेंगे मौजूद

News Blast

In the search of the three, more than 250 different banks’ ATMs and five lakh rupees were recovered, five lakh were blown from the ATM in a few hours | तीनों की तलाशी में 250 से ज्यादा अलग-अलग बैंकों के एटीएम और 6 लाख रुपए बरामद, चंद घंटे में एटीएम से उड़ाए थे छह लाख

Admin

ब्लॉक प्रमुख बना गो-तस्कर जेल से नहीं ले पाएगा शपथ:प्रयागराज में गैंगस्टर स्पेशल कोर्ट ने खारिज की शार्ट टर्म बेल, 7 वोटों से BJP कैंडिडेट को हराया था

News Blast

टिप्पणी दें