May 4, 2024 : 11:20 PM
Breaking News
MP UP ,CG

आतंकियों से पूछताछ के बाद खुलेंगे कई राज:AQIS के तीन आतंकियों की 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर, साजिश का पर्दाफाश करने के लिए ATS करेगी पूछताछ

लखनऊ6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग जगहों से 14 जुलाई को पकड़े गए अलकायदा के इंडियन सबकॉन्टिनेंट्स मॉड्यूल (AQIS) के तीन आतंकियों की 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर दी। इन आतंकियों की रिमांड के लिए एटीएस की तरफ से गुरुवार को अर्जी दी गयी थी। इसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने शुक्रवार शाम 6 बजे से रिमांड दी है।

ATS ने 11 जुलाई को काकोरी के दुबग्गा क्षेत्र से अलकायदा के आतंकी मिनहाज और मड़ियांव से उसके साथी मसिरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। 12 जुलाई को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से दोनों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया था।

14 जुलाई को अलग-अलग इलाके से पकड़े गए थे तीनों

दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ATS ने 14 जुलाई को लखनऊ के अलग-अलग इलाके से मुस्तकीम, शकील और मोहम्मद मुईद को गिरफतार किया था। एडीजी प्रशांत कुमार का दावा है कि तीनों AQIS के आतंकी हैं। यह मिनहाज के साथ मिलकर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की योजना बना रहे थे। इसमे मुस्तकीम की असलहों और बम बनाने का सामान जुटाने में अहम भूमिका बताई जा रही है।

मुस्तकीम मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। ATS इनका मिन्हाज और मसिरुद्दीन से आमना सामना कराने के बाद इनके अलग-अलग बयान लेगी। इनसे अलकायदा की प्लानिंग के बारे में पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए इन्हें कानपुर, मेरठ, शामली सहित प्रदेश उन जिलों में ले जाया जाएगा जहाँ से इनके कनेक्शन की जानकारी मिली है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

MP को लंबी बारिश का करना होगा इंतजार:हमें भिगाने वाले बादल गुजरात चले गए हैं, हवा की दिशा और गर्मी ने रोका बारिश का रास्ता

News Blast

मौत के बाद भी निभाया साथ: ग्वालियर में आत्महत्या करने वाली को धोखे के बाद मिला था साथ, पति की मौत से थी विचलित

Admin

पर्यटकों की सुविधाओं के लिए नेशनल डाटा बेस तैयार कर रही है सरकार, 148 पौराणिक कुंडों के विकास पर खर्च होंगे 60 करोड़ रुपए

News Blast

टिप्पणी दें