May 18, 2024 : 5:44 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पर्यटकों की सुविधाओं के लिए नेशनल डाटा बेस तैयार कर रही है सरकार, 148 पौराणिक कुंडों के विकास पर खर्च होंगे 60 करोड़ रुपए

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Government Is Preparing National Data Base Of Tourists For Tourist Facilities, 60 Crore Rupees Will Be Spent In Development Of Kunds

अयोध्या3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अयोध्या के 148 पौराणिक कुंड व सरोवरों को पौराणिक पर्यटन स्थल के  तौर पर विकसित करने के लिए चिह्नित किया गया। ये वे कुंड हैं जिसकी पौराणिक पहचान के पत्थर इन स्थलों पर लगे हैं। 

  • होटलों और गेस्ट हाउस, लाॅज और आवासीय इकाइयों का नेशनल डाटा बेस में पंजीकरण
  • नेशनल पोर्टल पर अब तक 22 हजार होटलों और आवासीय इकाइयों का रजिस्ट्रेशन हो चुका

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ अब केंद्र और प्रदेश सरकार पर्यटकों की मूल सुविधाएं, आवासीय, यात्रा और जलपान की व्यवस्था को सुलभ करवाने के लिए नेशनल डेटा बेस तैयार कर रही हैं। अधिकारियों की मानें तो अयोध्या के कुंडों के विकास के लिए 60 करोड़ रुपए का प्राेजेक्ट तैयार हो रहा है। नोड अर्बन लैब को इसका प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश दिया गया है। डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि इस योजना के शुरुआती चरण में दशरथ कुण्ड, अग्नि कुण्ड, सीता कुण्ड, खुर्ज कुण्ड, विद्या कुण्ड, गणेश कुण्ड, हनुमान कुण्ड का प्रस्ताव बनाया गया है।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव के मुताबिक प्रदेश सरकार के अवर्गीकृत होटलों, लाॅज, गेस्ट हाउसों, बेक एंड ब्रेकफास्ट होम स्टे और अन्य आवासीय इकाइयों का पंजीकरण शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के 35 होटलों आवासीय इकाइयों, कमर्शल पेइंग गेस्ट हाउसों, लाॅज और आवासीय व्यवस्था वाले ढाबा को जोड़ा जा रहा है। इनको नेशनल पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे देश विदेश पर्यटक अपनी सुविधा के मुताबिक रजिस्टर्ड आवासीय इकाइयों से सीधे संपर्क कर अपने भ्रमण के दौरान व्यवस्था कर सकें।

आरटीओ यादव के मुताबिक नेशनल पोर्टल पर अब तक 22 हजार होटलों व आवासीय इकाइयों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिसमें यूपी के 2380 आवासीय होटल व इकाइयां शामिल हैं। नेशनल डाटा में पंजीकरण करवाने के लिए प्रदेश के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र ने अयोध्या वाराणसी प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, मेरठ, मथुरा, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, बरेली के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों और उपनिदेशकों को पत्र भेजा है।

स्वदेश योजना फेज 2 शुरू
यादव के मुताबिक स्वदेश योजना के तहत अयोध्या में चल रही योजनाओं पर काम दिसम्बर तक हर हाल में पूरा हो जाएगा। सभी योजनाओं पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। इसी के साथ अब स्वदेश योजना फेज 2 को लांच कर दिया गया है। जिसमें अयोध्या के 148 पौराणिक कुंड और सरोवरों को पौराणिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए चिह्नित किया गया। ये वे कुंड हैं जिसकी पौराणिक पहचान के पत्थर इन स्थलों पर लगे हैं।

0

Related posts

सवारी के लिए महाकाल का शृंगार

News Blast

सीएनजी और अंतरराज्यीय बसों के लिए टेंडर 10 तक

News Blast

ऑटो वाले को थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी; सीसीटीवी फुटेज सामने आया, आरोपियों की तलाश

News Blast

टिप्पणी दें