May 19, 2024 : 4:00 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Tips: Google History को पासवर्ड से ऐसे करें प्रोटेक्ट, कोई नहीं कर पाएगा चेक

सर्च इंजन गूगल (Google) हमारे कितने काम आता है ये हम सब अच्छी तरह जानते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमारा लैपटॉप या फिर पीसी कोई और भी यूज कर लेता है. ऐसे में कोई भी हमारी सर्च हिस्ट्री समेत सेंसेटिव इन्फोर्मेशन चेक कर सकता है. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि गूगल हमें सर्च हिस्ट्री, गूगल असिस्टेंट कमांड्स को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने की परमिशन देता है. आइए जानते हैं गूगल की सर्च हिस्ट्री में पासवर्ड कैसे लगाया जा सकता है. 

Google History में ऐसे लगाएं पासवर्ड
 
गूगल हिस्ट्री में पासवर्ड लगाने के लिए सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर पर activity.google.com को खोलें. 
यहां इस बात का ध्यान रखना है कि पासवर्ड लगाते समय आपका गूगल अकाउंट साइंग्ड इन होना जरूरी है.
इतना करने के बाद आपको Manage My Activity Verification पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने Require Extra Verification और Don’t Require Extra Verification लिखा आएगा.
यहां आपको Require Extra Verification को सलेक्ट करके सेव कर देना है.
जैसे ही आप सेव करेंगे तो वेरिफिकेशन के लिए आपसे आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड मांगा जाएगा. 
पासवर्ड डालते ही आपकी गूगल सर्च हिस्ट्री पासवर्ड से प्रोटेक्ट हो जाएगी और इसे कोई चेक नहीं कर पाएगा. 
वहीं अगर आप सर्च हिस्ट्री से पासवर्ड हटाना चाहते हैं तो सेम प्रोसेस रहेगा, बस आपको Don’t Require Extra Verification को सलेक्ट करना होगा.  
इसके बाद आपकी सर्च हिस्ट्री फिर से दिखने लगेगी. 

ये भी पढ़ें

काम की बात: पासपोर्ट को कोविड- 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से ऐसे करें लिंक, विदेश जाने में नहीं आएगी दिक्कत

WiFi Hacking Prevention: बरतें ये सावधानी, कोई नहीं हैक कर पाएगा आपका वाई-फाई

Related posts

रेंज रोवर इवोक लॉन्च:सबसे एडवांस्ड पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग और स्पीड के लिए 9 गियर से लैस

News Blast

फोन की स्क्रीन को 14 इंच तक के डिस्प्ले में बदल देगा ये छोटा सा गैजेट, खर्चा 300 रुपए से भी कम

News Blast

बेटा मगरूर, मां मजबूर….जेल भेजकर निकाली हनक

News Blast

टिप्पणी दें