May 21, 2024 : 6:13 AM
Breaking News
खेल

फोटोज और वीडियो में देखें मेसी की जीत:ग्राउंड से ही किया पत्नी को वीडियो कॉल; साथियों ने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी को हवा में 10 फीट तक उछाला

  • Hindi News
  • Sports
  • Photos Of Copa America Final Argentina Vs Brazil 2021 LIVE Update; Lionel Messi Neymar | Brazil (BRA) Vs Argentina (ARG) Latest Scores

रियो डि जेनेरियो19 मिनट पहले

अर्जेंटीना ने 28 साल में पहला और ओवरऑल 15वां कोपा अमेरिका टूर्नामेंट जीत लिया है। एंजल डि मारिया के गोल की बदौलत टीम ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया। मैच खत्म होने के बाद लियोनल मेसी अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान पर ही रोने लगे। 16 साल के करियर में यह उनका पहला इंटरनेशनल खिताब रहा।

मेसी मैच के बाद परिवार के साथ विनिंग मोमेंट्स शेयर कीं। उन्होंने मैदान से ही पत्नी एंटोनेला रक्कुजो और 3 बच्चों को वीडियो कॉल किया और उन्हें अपना मेडल दिखाया। एंटोनेला ने भी इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका में 3 फाइनल हारने के बाद यह खिताब जीता है। टीम के खिलाड़ी इतने खुश थे कि उन्होंने मेसी को जीत के बाद 10 फिट हवा में उछाल दिया।

मैच के बाद मेसी इमोशनल दिखे। उन्होंने पत्नी एंटोनेला और बच्चों से भी बातचीत की।

मैच के बाद मेसी इमोशनल दिखे। उन्होंने पत्नी एंटोनेला और बच्चों से भी बातचीत की।

एंटोनेला ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की।

एंटोनेला ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की।

मैच के दौरान नेमार से बॉल छीनने की कोशिश करते डि मारिया।

मैच के दौरान नेमार से बॉल छीनने की कोशिश करते डि मारिया।

ब्राजील ने मैच के दौरान 13 शॉट अटेम्प्ट किए, 2 ऑन टारगेट भी रहे, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बेहतरीन बचाव किए।

ब्राजील ने मैच के दौरान 13 शॉट अटेम्प्ट किए, 2 ऑन टारगेट भी रहे, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बेहतरीन बचाव किए।

ब्राजील के मिड-फील्डर कैसेमीरो (दाएं) से बॉल हासिल करने की कोशिश करते लियोनल मेसी।

ब्राजील के मिड-फील्डर कैसेमीरो (दाएं) से बॉल हासिल करने की कोशिश करते लियोनल मेसी।

डि मारिया ने लॉन्ग पास पर अर्जेंटीना के लिए बेहतरीन गोल दागा।

डि मारिया ने लॉन्ग पास पर अर्जेंटीना के लिए बेहतरीन गोल दागा।

मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ डि मारिया और कोपा अमेरिका ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना की टीम।

मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ डि मारिया और कोपा अमेरिका ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना की टीम।

मैच में नेमार और मेसी की दोस्ती के भी कई बेहतरीन पल देखने को मिले। मैच में हार के बाद नेमार की आंखें नम हो गई थीं। मेसी ने जाकर उनको गले से लगाया। दोनों ने ग्राउंड पर बैठकर बात भी की। मेसी और नेमार एक क्लब से खेल चुके हैं। मेसी स्पैनिश क्लब बार्सिलोना से खेलते हैं। नेमार भी 2013 से लेकर 2017 तक इसी क्लब से खेले थे। बाद में उन्होंने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) जॉइन कर लिया था।

अर्जेंटीना के स्टार फॉरवर्ड डि मारिया ने ब्राजील के खिलाफ एकमात्र गोल दागा। उन्होंने 22वें मिनट में डि पॉल के बेहतरीन पास पर गोल दागा। पॉल ने यह लॉन्ग पास मिड-फील्ड से राइट फ्लैंक पर दिया। इसके बाद डि मारिया ने ब्राजील के एक प्लेयर को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा।

मैच की शुरुआत में नेमार और मेसी एक साथ नजर आए। दोनों एक ही क्लब बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं।

मैच की शुरुआत में नेमार और मेसी एक साथ नजर आए। दोनों एक ही क्लब बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं।

मैच के बाद नेमार और मेसी मस्ती करते नजर आए। दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं।

मैच के बाद नेमार और मेसी मस्ती करते नजर आए। दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं।

मैच के दौरान दुनिया के 2 बेहतरीन फॉरवर्ड ब्राजील के नेमार और अर्जेंटीना के मेसी के बीच शानदार जंग देखने को मिली।

मैच के दौरान दुनिया के 2 बेहतरीन फॉरवर्ड ब्राजील के नेमार और अर्जेंटीना के मेसी के बीच शानदार जंग देखने को मिली।

मैच के दौरान नेमार पर काबू पाने के लिए अर्जेंटीना के 4 डिफेंडर्स लगे। ये रणनीति सफल रही और नेमार कोई गोल नहीं कर सके।

मैच के दौरान नेमार पर काबू पाने के लिए अर्जेंटीना के 4 डिफेंडर्स लगे। ये रणनीति सफल रही और नेमार कोई गोल नहीं कर सके।

टूर्नामेंट के बेस्ट फुटबॉलर की ट्रॉफी के साथ लियोनल मेसी।

टूर्नामेंट के बेस्ट फुटबॉलर की ट्रॉफी के साथ लियोनल मेसी।

मैच के बाद अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कुछ इस अंदाज में नजर आए।

मैच के बाद अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कुछ इस अंदाज में नजर आए।

मैच के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने मेसी को गले से लगा लिया।

मैच के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने मेसी को गले से लगा लिया।

कोपा अमेरिका जीतने के बाद अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने मेसी को हवा में उछाला। यह मेसी का आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट हो सकता है।

कोपा अमेरिका जीतने के बाद अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने मेसी को हवा में उछाला। यह मेसी का आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट हो सकता है।

कोपा अमेरिका कप के साथ अर्जेंटीना की टीम। उसने 28 साल बाद यह खिताब जीता है।

कोपा अमेरिका कप के साथ अर्जेंटीना की टीम। उसने 28 साल बाद यह खिताब जीता है।

अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी को चूमते लियोनल मेसी। वे 16 साल से सीनियर लेवल पर फुटबॉल खेल रहे हैं।

अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी को चूमते लियोनल मेसी। वे 16 साल से सीनियर लेवल पर फुटबॉल खेल रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Delhi-Mumbai Expressway: मई में शुरू होगा 8 लेन का एक्सप्रेस-वे, 120 की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन

News Blast

छवि मित्तल लड़ रही हैं ब्रेस्ट कैंसर से जंग, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा- ‘अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी’

News Blast

एबी डीविलियर्स को छठे नंबर भेजने पर कोहली ने दी सफाई कहा- हम दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ खेलना चाह रहे थे; लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ

News Blast

टिप्पणी दें