चीज नहीं हुई है, लेकिन इससे मैं अपना हौसला नहीं टूटने दूंगी. हो सकता है कि मैं फिर से पहले जैसी न दिखूं, लेकिन मुझे अलग महसूस कराने की जरूरत नहीं है. ये ब्रेस्ट स्तन कैंसर सर्वाइवर्स को मेरा प्रोत्साहन है. आपको नहीं पता कि मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं. आप सभी के मैसेज और कॉल्स के लिए शुकिया.”
कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और यूट्यूबर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इन दिनों बड़ी बीमारी से लड़ रही हैं. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है, जिसका खुलासा उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से किया है. छवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोटिवेशनल और इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया है. छवि की तरफ से यह पोस्ट शेयर किए जाने के बाद फैंस उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं, साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.