May 19, 2024 : 5:18 PM
Breaking News
करीयर

CASB IAF Admit Card 2021: Airmen X और Y परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

सेंट्रल एयरमेन सिलेक्शन बोर्ड (CASB) ने 12 जुलाई को होने वाली  एयरमेन X और Y परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

भारतीय वायु सेना CASB 12 जुलाई से 18 जुलाई तक एयरमैन X और Y परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार को अलॉट की गई परीक्षा तिथि से 24-48 घंटे पहले जारी किए जाएंगे.

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में लिखा गया है कि, “ स्टार 01/2021 के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का नाम आपके लॉगिन में उपलब्ध है. एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से 24 से 48 घंटे पहले ही उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. ”

AF CASB Airmen X और Y एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं

होमपेज पर ‘कैंडिडेट’ टैब के अंडर ‘लॉगिन फॉर (इनटेक 01/2022)’ पर क्लिक करें.

नई विंडो पर, अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.

अपना एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए साइन इन पर क्लिक करें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लास्ट मिनट की परेशानी से बचने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें.

पहले अप्रैल में आयोजित होनी थी परीक्षाएं

गौरतलब है कि एयरमेन X और Y परीक्षाएं पहले अप्रैल 2021 के महीने में आयोजित होने वाली थीं, लेकिन बाद में कोविड -19 की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए इन्हें स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें

हरियाणा: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाएंगे- शिक्षा मंत्री

PSSSB Recruitment 2021: जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 659 पदों के लिए करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

टॉप करने वाले चिराग फलोर IIT में एडमिशन नहीं लेगे, पहले ही पास कर लिया था अमेरिका के MIT का एंट्रेंस एग्जाम, पीएम मोदी भी कर चुके हैं चिराग की तारीफ

News Blast

नोवाक जोकोविचः वैक्सीन विवाद ऑस्ट्रेलिया

News Blast

UGC ने ऑनलाइन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख बढ़ाई, अब 30 नवंबर तक एडमिशन ले सकते हैं स्टूडेंट्स

News Blast

टिप्पणी दें