May 15, 2024 : 8:05 PM
Breaking News
बिज़नेस

महंगा है IPO:होटल कंपनियों के कुल मार्केट कैप से ज्यादा, QSR कंपनियों के करीब है जोमैटो का मार्केट कैप

  • Hindi News
  • Business
  • Zomato IPO Price, Zomato Issue Price, Zomato Market Cap, Zomato IPO Market Cap, Zomato IPO

मुंबई7 घंटे पहलेलेखक: अजीत सिंह

  • कॉपी लिंक
  • लिस्टेड होटल कंपनियों का कुल मार्केट कैप 43 हजार करोड़ रुपए है
  • कंपनी ने इश्यू की साइज 8,250 से बढ़ा कर 9,375 करोड़ कर दिया है

क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) कंपनी जोमैटो का IPO बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार को बंद होगा। देश में लिस्टेड कुल QSR कंपनियों का मार्केट कैप 60,112 करोड़ रुपए है। जबकि लिस्टेड होटल कंपनियों का कुल मार्केट कैप 43 हजार करोड़ रुपए है। जोमैटो का अनुमानित मार्केट कैप देखें तो यह 60 हजार करोड़ रुपए के करीब होगा।

जुबिलेंट फुड का सबसे ज्यादा मार्केट कैप

QSR कंपनियों में जुबिलेंड फुड का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 41,496 करोड़ रुपए जबकि वेस्टलाइफ का 7,990 करोड़ रुपए है। वेस्टलाइफ का मार्केट कैप 7,990 कोरड़ रुपए जबकि बर्गर किंग का 6,058 करोड़ रुपए है। बार्बीक्यू नेशन का 3,324 करोड़ रुपए है। इसी तरह होटल कंपनियों में इंडियन होटल का 17,446 करोड़ मार्केट कैप है। यह सबसे ज्यादा है। इआईएच का मार्केट कैप 7,053 करोड़ रुपए, शलेट होटल का 3,893 करोड़, महिंद्रा हॉलिडे का 3,781, इंडिया टूरिज्म का 3,392 करोड़, लेमन ट्री का 3,351 करोड़ रुपए मार्केट कैप है।

70-74 रुपए है कीमत

इसके एक शेयर की कीमत 70 से 74 रुपए है। जोमैटो देश में खाना की सेवा देने वाली लीडिंग प्लेटफॉर्म है। यह लगातार घाटा देने वाली कंपनी है। कंपनी ने सेबी के पास जमा मसौदे में कहा है कि आगे भी वह घाटा दे सकती है। ऐसे में इसका शेयर का जो भाव तय किया गया है, वह काफी महंगा है। कंपनी 9,375 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें 9,000 करोड़ नए शेयरों से और 375 करोड़ ऑफर फॉर सेल के तहत जुटाया जाएगा।

इश्यू की साइज बढ़ाया

पहले इश्यू की साइज 8,250 करोड़ रुपए थी। इसने 7500 करोड़ नए शेयरों से और 750 ऑफर फॉर सेल के जरिए था। मैनेजमेंट का दावा है कि रोड शो के दौरान मिले बेहतरीन रिस्पांस से उसने साइज बढ़ा दिया है। इसमें से कंपनी 6,750 करोड़ रुपए कंपनियों के खरीदने और कंपनी को बढ़ाने पर खर्च करेगी। जिस सेक्टर में जोमैटो काम करती है, वह सेक्टर दरअसल अभी बिखरा हुआ है। हालांकि ग्लोबल लेवल पर यह संगठित सेक्टर है। जोमैटो का मुकाबला अमेजन और स्विगी से है।

ग्राहकों का डाटा सुरक्षित नहीं है

कंपनी मैनेजमेंट लगातार ग्राहकों के डाटा को सुरक्षित रखने की बात करता है, पर साल 2017 में इसके प्लेटफॉर्म से 1.70 करोड़ डाटा चोरी हो गए थे। यह फूड सर्विस सेक्टर का पहला बड़ा इश्यू है। हालांकि इसकी तुलना में कोई लिस्टेड कंपनी इस सेक्टर की नहीं है। ग्लोबल लेवल पर इस सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों का वैल्यूएशन उनके रेवेन्यू की तुलना में 8-9 गुना होता है। जबकि जोमैटो का वैल्यूएशन 16 गुना से ज्यादा है। इसलिए यह काफी महंगा इश्यू है।

कोरोना में सेवा का उपयोग

चूंकि अभी कोरोना है, इसलिए इसकी सेवाओं का लोग तेजी से उपयोग कर रहे हैं। लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद इसकी सेवाओं की कितनी मांग होगी, यह भी निवेश से पहले सोचने वाली बात है। क्योंकि लोग होटलों में खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस मानते हैं कि यह काफी महंगा इश्यू है।

525 शहरों में देती है सेवा

जोमैटो इस समय देश के 525 शहरों में सेवा देती है। इसके पास 3.89 लाख रेस्टोरेंट लिस्टेड हैं। भारत के बाहर 23 देशों में इसकी सेवा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-2019 में 1,397 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था। इस पर 1,010 करोड़ का घाटा था। 2019-20 में 2,742 के रेवेन्यू पर 2,385 करोड़ का घाटा था। 2020-21 में 2,118 करोड़ के रेवेन्यू पर 816 करोड़ रुपए का घाटा था।

फेस वैल्यू 1 रुपए

इसके शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपए होगा। रिटेल और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल यानी एचएनआई के लिए 25% हिस्सा आरक्षित है। ऊपरी मूल्य यानी 72 रुपए के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 56 हजार 200 करोड़ रुपए है। जोमैटो ने IPO के लिए अप्रैल में सेबी के पास मसौदा जमा कराया था और पिछले हफ्ते इसे मंजूरी मिल गई थी।

195 शेयरों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

195 शेयरों के लिए या इसके गुणक में आप अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए ही अप्लाई कर सकता है। सेबी के नियमों के मुताबिक, 2 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश आप नहीं कर सकते हैं। इसमें रिटेल के लिए 933 करोड़ रुपए का हिस्सा रिजर्व है। यानी कुल IPO का 10 पर्सेंट हिस्सा मिलेगा। क्यूआईबी को सबसे ज्यादा 75 पर्सेंट मिलेगा। कर्मचारियों को 65 लाख शेयर मिलेंगे।

22 जुलाई को अलॉटमेंट होगा

22 जुलाई को इसका अलॉटमेंट होगा और 23 जुलाई को रिफंड होगा। यानी आपके डिमैट खाते में 26 जुलाई तक शेयर आएंगे। 26 को अलॉटमेंट के बाद 27 जुलाई को इसकी लिस्टिंग होगी। जोमैटो ने हाल में 55-60 रुपए के मूल्य पर शेयरों को बेच कर पैसा जुटाया था। तब उसका वैल्यूएशन 40 हजार करोड़ रुपए था। अभी यह 56 हजार करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बढ़ते कोरोना संकट के बीच आर्थिक मोर्चे पर राहत की खबर, एनबीएफसी की हालत में हो रहा है सुधार

News Blast

जारी है IPO की धूम:ग्लेनमार्क लाइफ साइंस 695-720 रुपए पर लाएगी इश्यू, आनंद राठी वेल्थ जुटाएगी 900 करोड़ रुपए

News Blast

पोस्ट ऑफिस अकाउंट को घर बैठे कर सकते हैं एक्सिस, ऑनलाइन पता कर सकेंगे बैलेंस और मंगवा सकेंगे स्टेटमेंट

News Blast

टिप्पणी दें