May 5, 2024 : 11:35 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

10 जुलाई का राशिफल: कुंभ और मीन सहित 8 राशियों की जॉब और बिजनेस पर रहेगा सितारों का मिला-जुला असर

[ad_1]

6 घंटे पहले

कॉपी लिंकसिंह, कन्या और तुला राशि वाले लोगों को मिलेगा सितारों का साथ, वृष राशि वालों को रहना होगा संभलकर

10 जुलाई, शनिवार के ग्रह नक्षत्र छत्र नाम का शुभ और व्यघात नाम का अशुभ योग बना रहे हैं। जिससे 3 राशियों के लिए शुभ और 8 राशियों के लिए दिन सामान्य रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी का कहना है कि आज मेष, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों की जॉब और बिजनेस पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा। इन राशियों के लोगों के कामकाज पूरे तो होंगे लेकिन रुकावटें भी आएंगी। इनके अलावा वृष राशि वाले लोग संभलकर रहें। कर्जा लेने से बचना होगा और विवाद के भी योग बन रहे हैं। इनके अलावा सिंह, कन्या और तुला राशि वाले लोगों को सितारों का साथ मिलेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- मानसिक शांति के लिए किसी नजदीकी एकांत स्थान अथवा धार्मिक स्थल पर जरूर कुछ समय व्यतीत करें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। तथा कई नेगेटिव परिस्थितियों को भी सुलझाने में आसानी होगी। घर परिवार के कार्यों में भी आपका सहयोग रहेगा।नेगेटिव- किसी संबंधी के साथ चल रहे वाद-विवाद को बढ़ने ना दें। अपने गुस्से पर काबू रखकर शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत द्वारा सुलझाएं। हालांकि परिश्रम के अनुसार अनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे, परंतु यह समय धैर्य रखने का है।व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही चलती रहेंगी। गैरकानूनी कामों के प्रति रुचि ना लें। इनकी वजह से कुछ मुश्किल आ सकती हैं। परंतु जल्दी ही समय की चाल आपके अनुकूल होगी। और किसी लाभदायक यात्रा का प्रोग्राम बनने की भी संभावना है।लव- घर-परिवार में सहयोगात्मक वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी वजह से दूरियां आ सकती हैं।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अपना मनोबल मजबूत बनाकर रखने की जरूरत है। मेडिटेशन और ध्यान पर भी कुछ समय जरूर लगाएं।भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2

वृष – पॉजिटिव- आज काफी संतोषजनक समय रहेगा। आपके अधिकतर काम शांतिपूर्ण तरीके से निपटने जाएंगे। कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिसकी वजह से परिस्थितियां आपके पक्ष में बेहतरीन उपलब्धियों का निर्माण करेंगी। नजदीकी लोगों के साथ भी मेल मिलाप रहेगा।नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि बहुत अधिक सोच-विचार करने से बेहतरीन समय हाथ से निकल भी सकता है। इसलिए योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित करने पर भी ध्यान दे। ज्यादा अभिमान या खुद को सुपीरियर समझना ठीक नहीं है।व्यवसाय- व्यवसाय में सेविंग संबंधी मामलों में कुछ कमी आने की आशंका है। अगर ऋण लेने जैसी स्थिति बन रही है तो अपनी क्षमता से अधिक कर्ज ना लें। मार्केटिंग संबंधी कामों को स्थगित रखें। क्योंकि किसी छोटी सी बात पर वाद-विवाद खड़ा हो सकता है।लव- अपने कार्यों में जीवन साथी की सलाह अवश्य लें। क्योंकि किसी असमंजस की स्थिति में निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती हैं। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बनी रहेंगी।स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन या खराश महसूस होने से लापरवाही ना करें। और तुरंत इलाज लें।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6

मिथुन – पॉजिटिव- दिन शांति और सुकून से व्यतीत होगा। किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपके दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। आज अधिकतर समय किसी कार्य के प्रति योजना बनाने में भी व्यतीत होगा।नेगेटिव- परंतु सावधान रहें बहुत अधिक होशियारी के बावजूद कुछ परिणाम गड़बड़ हो सकते हैं। जिसकी वजह से मन में बेचैनी और नकारात्मक विचारों की स्थिति भी रहेगी। आपके कुछ नजदीकी लोग ही आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं।व्यवसाय- बिजनेस के नजरिये से समय आरामदायक है। लेकिन दूसरों की अपेक्षा अपने विचारों को प्राथमिकता दें। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप जल्दी ही उचित परिणाम भी हासिल होंगे। नौकरीपेशा लोगों के अधिकारियों के साथ संबंध और अधिक बेहतर होंगे।लव- वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा। प्रेम संबंधों को मधुर बनाए रखने में आपको ही प्रयास करने होंगे।स्वास्थ्य- आपको शारीरिक और मानसिक आराम भी लेने की जरूरत है। इसलिए कुछ समय मनोरंजक वातावरण में भी जरूर व्यतीत करें।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3

कर्क – पॉजिटिव- आज विद्यार्थियों और युवाओं की कोई दुविधा दूर होने से वे लोग राहत की सांस लेंगे। बड़ा फैसला लेने की भी हिम्मत आएगी। किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात आपके भाग्य उदय संबंधी कोई द्वार खोल सकती हैं।नेगेटिव- किसी बात को लेकर शक की स्थिति न उत्पन्न होने दें। किसी से मानसिक खलबली रहेगी तथा संबंधों में भी खटास आएगी। शॉपिंग वगैराह करते समय बिल को अच्छी तरह चेक कर लें।व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। कारोबार को बढ़ाने से जुड़ी किसी योजना में दिक्कत आ सकती है। लेकिन इस समय नकारात्मक बातों को अपने व्यवसाय पर हावी ना होने दें। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान देना उचित है।लव- घर तथा व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखें। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन पर ना होने दें।स्वास्थ्य- नकारात्मक विचार हावी होने की वजह से उनका प्रभाव आपकी शारीरिक और मानसिक क्षमता पर भी पड़ेगा। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में जरूर लगाएं।भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8

सिंह – पॉजिटिव- अगर आप किसी विशेष कार्य को पूरा करने की योजना बना रहे हैं, आज उस पर गंभीरता से अमल करें। इस समय ग्रह स्थिति आपके पक्ष में हैं। किसी मित्र की तकलीफ में उसकी सहायता करना आपको सुकून देगा। संतान की उपलब्धियों से मन प्रफुल्लित रहेगा।नेगेटिव- वाहन के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। इसलिए व्यर्थ के खर्चों पर कंट्रोल करना होगा। नजदीकी संबंधियों के साथ मुलाकात करते समय अपने मान-सम्मान का भी ध्यान रखें। घर में भाइयों के साथ कुछ तनाव जैसी स्थिति बन सकती है।व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण लोगों से संबंध आपके लिए नई उपलब्धियां प्रदान करेंगे और आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। परंतु राजकीय मामलों को लेकर सचेत रहें। किसी उच्चाधिकारी से कहासुनी होने जैसी स्थिति बन सकती है।लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता भी रह सकती हैं।स्वास्थ्य- कब्जियत और गैस की समस्या से राहत पाने के लिए हल्का और सुपाच्य भोजन लें तथा व्यायाम भी जरूर करें।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9

कन्या – पॉजिटिव- आज कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। इस समय लोगों की बातों की परवाह ना करके अपने कार्यों के प्रति मेहनत करते रहें। सफलता मिलने पर यही लोग आपकी योग्यता के कायल हो जाएंगे।नेगेटिव- ध्यान रहे, जरा सी लापरवाही आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती हैं। इसलिए मन को संयमित रखें। छोटी सोच वाले लोगों से दूरी बनाकर रखना ही ठीक है। वरिष्ठ सदस्यों की राय पर भी जरूर ध्यान दें।व्यवसाय- व्यवसाय में स्थान अथवा कार्य प्रणाली में परिवर्तन जैसी संभावनाएं बन रही हैं। टैक्स और कर्ज जैसे मामलों में उलझनें उत्पन्न हो सकती हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा अवश्य करें। नौकरी पेशा लोगों के पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं, इसलिए पूरी निष्ठा से अपने कार्यों पर ध्यान दें।लव- घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा माहौल रहेगा। किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत भी शुरू हो सकती हैं।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु डायबिटीज वाले लोग लापरवाही ना करें। और प्राकृतिक इलाज पर ज्यादा ध्यान दें।भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

तुला – पॉजिटिव- बहुत अधिक व्यस्तता के बावजूद आप अपने परिवार और संबंधियों के लिए समय निकाल लेंगे। मनोरंजन तथा हास-परिहास में समय व्यतीत करने से आपको भी सुकून और ऊर्जा मिलेगी। पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियां धीरे-धीरे व्यवस्थित होना शुरू हो जाएंगी।नेगेटिव- अजनबी और अपरिचित व्यक्तियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। आप किसी साजिश का भी शिकार हो सकते हैं। परिवार की समस्याओं को सुलझाने में व्यस्तता बनी रहेगी। इसलिए महत्वपूर्ण कार्यों को आज स्थगित ही रखें।व्यवसाय- व्यवसायिक कामों को घर पर ही रह कर क्रियान्वित करें। फोन और संपर्कों के जरीय सब काम आसानी से होते जाएंगे। धन आगमन के मार्ग तो बनेंगे परंतु धीमी गति से। नौकरीपेशा लोगों को करियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने के योग बन रहे हैं।लव- दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा।स्वास्थ्य- सिर दर्द और माइग्रेन जैसी समस्या से बचने के लिए अपने पेट को व्यवस्थित रखना जरूरी है। एसिडिटी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक – पॉजिटिव- आज ग्रह स्थिति अनुकूल है। नई-नई जानकारियां हासिल करने में रुचि बढ़ेगी। सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियों में भी आपका रुझान रहेगा। अध्यात्म और अध्ययन संबंधी कार्यों के लिए भी कुछ समय जरूर निकालें।नेगेटिव- संतान की पढ़ाई अथवा कैरियर को लेकर कुछ चिंता रह सकती है। किसी कैरियर काउंसलर से भी सलाह-मशवरा जरूर करें। आलस और ज्यादा सोचने विचारने में समय व्यर्थ करने से कुछ लाभदायक परिस्थितियां हाथ से निकल भी सकती हैं।व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। सिर्फ थोड़े सी सूझबूझ से काम लेने की जरूरत है। कर्मचारियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा। ऑफिस में कार्यभार बढ़ने से आपको ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।लव- दांपत्य जीवन में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। छोटी-छोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करना ही उचित है। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।स्वास्थ्य- गर्मी और पसीने की वजह से एलर्जी जैसी समस्या रह सकती है। ज्यादा धूप और पोलूशन से अपना बचाव रखें।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8

धनु – पॉजिटिव- महिलाओं के लिए आज का दिन खासतौर से अनुकूल है। हर परिस्थिति का मुकाबला हिम्मत और साहस से करेंगी और सफल भी रहेंगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधी अपनी मेहनत को और अधिक बेहतर करने की जरूरत है।नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको कोई नजदीकी मित्र या रिश्तेदार धोखा दे सकता है। इस समय पैसे को लेकर किसी भी प्रकार का लेनदेन ना करें। क्योंकि वापसी सुनिश्चित नहीं है। अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने से स्वास्थ्य पर भी उसका असर पड़ेगा।व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई विभागीय जांच चल रही है तो उसका परिणाम आपके पक्ष में आने की संभावना है। परंतु आर्थिक मामलों को लेकर और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है। अपने प्रयासों में बिल्कुल भी कमी ना आने दें। जल्दी ही आपको इसके अनुकूल परिणाम मिलेंगे।लव- पति-पत्नी में आपसी संबंध मधुर बने रहेंगे। परंतु प्रेम संबंधों के उजागर होने से आपके लिए दिक्कत हो सकती है।स्वास्थ्य- अपने अंदर ऊर्जा की कमी और थकान महसूस करेंगे। कुछ समय अपने खुद के लिए भी जरूर निकालें।भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3

मकर – पॉजिटिव- घर में कोई शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न होने संबंधी योजनाएं बनेंगी। अगर कोई सरकारी मामला रुका हुआ है तो आज उस पर ध्यान दें, आपकी जीत सुनिश्चित है। आपका रहन-सहन और बोलचाल का तरीका लोगों का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित करेगा।नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक परेशानियां आने की वजह से तांत्रिक क्रियाओं की तरफ भी ध्यान आकर्षित हो सकता है। परंतु इन गतिविधियों में समय और पैसा व्यर्थ होने के अलावा और कुछ भी हासिल नहीं होगा। सकारात्मक तथा अनुभवी लोगों के सानिध्य मे कुछ समय जरूर व्यतीत करें।व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव और दबदबा रहेगा। सिर्फ अपनी योजनाओं को अपने तक ही सीमित रखने की जरूरत है। अन्यथा कोई कर्मचारी आपकी गतिविधियों को लीक कर सकता है। अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करें।लव- आपका परिवार के प्रति ध्यान ना दे पाने की वजह से पारिवारिक लोगों को गिले-शिकवे रहेंगे। कुछ समय पारिवारिक योगदान में अवश्य दें।स्वास्थ्य- कमजोरी की वजह से आंखों में दर्द और थकान की समस्या रहेगी। अपने खानपान की शैली को सुधारें।भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6

कुंभ – पॉजिटिव- रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी संभव है। ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य को पढ़ने में भी आज का दिन व्यतीत होगा। तथा नई-नई जानकारियां और समाचार भी मिलेंगे। बातचीत द्वारा येन-केन प्रकारेण आप अपना काम निकालने में भी सक्षम रहेंगे।नेगेटिव- कभी-कभी निराशाजनक तथा नकारात्मक विचार उठ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही व्यस्त रहें। ट्रैफिक संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है। अन्यथा किसी कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं। आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित ही रखें।व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय नए प्रस्ताव मिलेंगे। आप मेहनत द्वारा उन्हें बेहतरीन तरीके से पूरा करने में भी सक्षम रहेंगे। अभी व्यवसायिक गतिविधियों में बहुत बड़ा निवेश ना करें। इससे आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।लव- पारिवारिक समस्याओं को भी सुलझाने में आपका योगदान जरूरी है। और आप पारिवारिक व्यवस्था उचित बनाए रखने में सफल भी होंगे।स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से हार्मोन संबंधी बदलाव आ सकते हैं। सुकून पाने के लिए योगा और मेडिटेशन भी जरूर करें।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1

मीन – पॉजिटिव- आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदाई है। रचनात्मक तथा रुचि पूर्ण कार्यों में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। व्यक्तिगत कार्य भी आसानी से और सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। युवाओं को भी अपना कोई लक्ष्य प्राप्त करने में किसी का सहयोग मिलेगा।नेगेटिव- कभी-कभी दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान भी कर बैठते हैं। बेहतर होगा कि स्वयं पर ही भरोसा रखकर कार्य करें। इससे उचित सफलता भी मिलेगी और संबंधों में भी सुधार आएगा। अपने व्यवहार में स्वच्छता बनाकर रखें।व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि आपकी कोई कार्य प्रणाली गलत होने से नुकसान हो सकता है। कर्मचारियों की सलाह को नजरअंदाज ना करें। आपको कोई उचित समाधान मिल सकता है। ऑफिस में स्थिति अभी यथावत ही बनी रहेगी।लव- पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा। प्रेम संबंधों में स्थिरता बनाकर रखें। अलगाव होने की स्थिति बन रही है।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक और शारीरिक सुकून पाने के लिए कुछ समय किसी आध्यात्मिक स्थल पर भी जरूर व्यतीत करें।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

Budget 2022: देश में स्टार्टअप माहौल को बढ़ावा देने की तैयारी, जानिए बजट में क्या कुछ हुआ ऐलान

News Blast

बम धमाके में हाथ-पैर खोने वाले पाकिस्तानी टीचर गुलजार आदिवासी बच्चों की जिंदगी रोशन कर रहे हैं 

News Blast

वेंटिलेटर पर 18 दिन तक रही 4 माह की बच्ची कोरोना को मात देकर घर लौटी, मां से फैला था संक्रमण

News Blast

टिप्पणी दें