May 10, 2024 : 5:09 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बारिश के लिए गधे की सवारी का टोटका:रतलाम में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गांव के उपसरपंच को गधे पर बैठाकर घुमाया; मंदिर ले जाकर पूजा कराई ताकि बारिश हो

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • In Ratlam’s Dharad Village, The Village Chief Was Made To Ride On A Donkey For Rain, Villagers Are Doing Strange Efforts To Please Indra Dev

रतलाम4 घंटे पहले

उपसरपंच ने की गधे की सवारी

रतलाम में बारिश न होने से किसान काफी परेशान हैं। मानसून की बेरुखी से सोयाबीन की फसल पर संकट खड़ा हो गया है। बारिश कराने के लिए ग्रामीण टोटकों का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे ही मामला सामने आया है, जहां उपसरपंच को ग्रामीणों ने गधे पर बैठा कर शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली। ग्रामीणों का कहना है कि इससे इंद्र देव खुश होंगे और बारिश होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में मान्यता है कि बारिश नहीं होने पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गांव के उपसरपंच द्वारा गधे की सवारी कर देवी-देवताओं का पूजन करने से अच्छी बारिश होती है। रतलाम के धराड़ गांव के उपसरपंच मनोज राठौड़ ने पहले ढोल-ढमाकों के साथ गधे की सवारी की। इसके बाद देवी देवताओं का पूजन कर अच्छी बारिश की कामना की है।

गधे पर सवार उपसरपंच।

गधे पर सवार उपसरपंच।

दरअसल, रतलाम जिले में मानसून की शुरुआत के बाद किसानों ने सोयाबीन की बुवाई कर दी थी, लेकिन बीते 10 दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से अब किसानों की फसलें मुरझाने लगी है, जिसके लिए किसान अब तरह-तरह के टोटके कर रूठे इंद्रदेव को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। धराड़ गांव के लोगों ने भी उपसरपंच मनोज राठौड़ को गधे की सवारी करवाई गई। इसके बाद गांव के लोगों ने देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की प्रार्थना की।

यह दिया तर्क

गधे की सवारी की शोभायात्रा निकालने वाले ग्रामीणों ने कहा, पुराने दौर में बारिश नहीं होने पर रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए राजा गधे पर बैठकर सवारी करते थे। देवी-देवताओं की पूजा कर बारिश के लिए प्रार्थना करते थे। वर्तमान के दौर में गांव के सरपंच और उपसरपंच ही गांव के मुखिया होते हैं, इसलिए इंद्रदेव को मनाने के लिए गधे की सवारी निकाली जा रही है। गांव वालों की आस्था है कि इस तरह का टोटका करने से रूठे इंद्रदेव अच्छी बरसात करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मवेशियों के लिए खेत से चारा लेकर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या; कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस

News Blast

PM मोदी का काशी दौरा:प्रधानमंत्री 3 महीने बाद जनता से सीधे रूबरू हुए; 6 बार CM योगी की तारीफ की, बोले- काशी का शृंगार बिना रुद्राक्ष के कैसे पूरा होता

News Blast

प्रतिभा अवसरों की मोहताज नहीं! पिता ने दुत्कारा नानी ने संवारा, बिटिया लाई 99 फीसदी अंक तो दुनिया कर रही है ‘सलाम

News Blast

टिप्पणी दें