May 9, 2024 : 1:54 PM
Breaking News
MP UP ,CG

राजभवन के गेट पर नाराज हुए मंत्री विजय शाह, VIDEO:राज्यपाल के शपथ समारोह में सुरक्षा गार्ड को अंदर ले जाने से रोका तो कार से उतरे; फिर भी नहीं मानी पुलिस

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Minister Vijay Shah Had Arrived At The Swearing in Ceremony Of The Governor, The Police Asked To Take The PSO Out, Got Out Of The Car In Anger, Then The Staff Persuaded Him To Sit

भोपाल4 घंटे पहले

राजभवन के गेट पर कार से उतरे मंत्री विजय शाह।

मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में वन मंत्री विजय शाह नाराज हो गए। मंत्री की गाड़ी को राजभवन के गेट पर पुलिस ने रोक लिया और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को उतरने के लिए कहा। इस पर मंत्री विजय शाह गुस्से में कार से बाहर निकल आए।। वह सुरक्षाकर्मी को अंदर ले जाने के लिए अड़ गए। मंत्री की नाराजगी को देखकर पुलिस अधिकारियों और उनके स्टाफ ने उनको तुरंत समझाया और मनाकर कार में बिठाया। इसके बाद मंत्री राजभवन गए।

दरअसल, राजभवन में मंत्रियों के सुरक्षाकर्मियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। मंत्री विजय शाह अपनी पुरानी सरकारी एंबेसडर कार से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। राजभवन के गेट पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने मंत्री की कार को रोक ली।

मंत्री के सुरक्षाकर्मी को बाहर ही उतारने के लिए कहा। इस पर मंत्री ने PSO के साथ अंदर जाने की बात कही। पुलिसकर्मियों ने आदेश नहीं होने की बात कही। इस पर मंत्री अपनी कार से गेट पर ही बाहर उतर गए। फिर पुलिसकर्मियों और उनके स्टाफ ने उनको मनाकर अंदर बैठाया। PSO को बाहर छोड़कर अंदर जाने दिया।

इस मामले में मंत्री विजय शाह से उनका पक्ष लेने संपर्क किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाराजगी जैसा कुछ नहीं है। उनको PSO बाहर छोड़ने के लिए कहा था। वह PSO को साथ ले जाने के लिए कह रहे थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ग्वालियर के हेड कॉन्स्टेबल का घूस लेते हुए VIDEO:भितरवार थाने में महिला से रिश्वत लेकर जेब में रखे रुपए, थाने में लगे CCTV में रिकॉर्ड; SP ने किया सस्पेंड

News Blast

बिजली का तार जोड़ते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, मौत

News Blast

रैपिड टेस्ट में निगेटिव तो आरटीपीसीआर से पुष्टि अनिवार्य; निगेटिव आए सीए, 5 दिन बाद पिता संक्रमित, मौत

News Blast

टिप्पणी दें