May 12, 2024 : 9:36 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ग्वालियर के हेड कॉन्स्टेबल का घूस लेते हुए VIDEO:भितरवार थाने में महिला से रिश्वत लेकर जेब में रखे रुपए, थाने में लगे CCTV में रिकॉर्ड; SP ने किया सस्पेंड

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Taking A Bribe From The Woman In The Police Station, Kept It In The Pocket But Forgot The Head Constable Had Installed The CCTV Camera Above, Some Fellow Did It Viral

ग्वालियर14 घंटे पहले

भितरवार थाने में महिला से रिश्वत लेते हुए प्रधान आरक्षक रिकॉर्ड हुआ था।

ग्वालियर देहात के भितरवार थाने में एक पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए उसी CCTV कैमरे में फंस गया, जिससे वह रोजाना बदमाशों की निगरानी करता था। थाने के HCM (प्रधान आरक्षक) का एक महिला से रुपए लेते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में HCM एक महिला से रुपए लेकर जेब में रखते दिख रहा है। यह वीडियो थाने में लगे CCTV से ही निकाला गया। SP अमित सांघी ने इस मामले में प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

भितरवार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र सिंह यादव HCM (हेड कॉस्टेबल मुंशी) हैं। शुक्रवार शाम वीडियो सामने आया। इसमें पुलिसकर्मी अपने ही थाने के HCM रूम में बैठी महिला से रुपए लेते दिख रहे हैं। इस दौरान वह भूल गया कि HCM रूम में CCTV कैमरे लगे हैं। इसमें लेनदेन रिकॉर्ड हो गया था। इसे किसी ने वायरल कर दिया। यह फुटेज थाने के CCTV कैमरे से निकालकर वायरल किया गया है। यह साफ है, यह किसी पुलिस स्टाफ का ही कारनामा है। बताया जा रहा है कि यह फुटेज कुछ दिन पुराना है। एसपी ने HCM को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।

भितरवार थाना जहां पुलिसकर्मी बैठता था, वहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा, रिश्वत लेते समय पुलिसकर्मी भूल गया।

भितरवार थाना जहां पुलिसकर्मी बैठता था, वहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा, रिश्वत लेते समय पुलिसकर्मी भूल गया।

रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं
प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र यादव पहले भी थाने में रहते हुए विवादित रहे हैं। वह अभद्रता से बात करने के मामले में भी फंसते रहे हैं। मामले में SDOP अभिनव कुमार बारंगे का कहना है, वीडियो पुराना है। इसकी जांच के बाद रिपोर्ट बनाकर एसपी कार्यालय भेज दिया है। शाम को एचसीएम को सस्पेंड कर दिया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

जान देने पहाड़ी से कूदी, पेड़ पर अटकी!:इंदौर की महिला बैंककर्मी ने पातालपानी में छलांग लगाई, बल्ली से बांधकर एक घंटे में निकाला

News Blast

भाेपाल में कल से तेज बारिश के आसार, इंदाैर में 2 इंच, हाेशंगाबाद और रायसेन में 1 इंच बरसा पानी

News Blast

इंदौर में हवा की गति बढ़ा रही टेंशन:11 जुलाई के बाद झमाझम की उम्मीद को लग सकता है झटका, चिंता- 45 KM की रफ्तार से चल रहीं तेज हवाएं बादलों को जमने से रोक न दें

News Blast

टिप्पणी दें