May 19, 2024 : 8:14 AM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में हवा की गति बढ़ा रही टेंशन:11 जुलाई के बाद झमाझम की उम्मीद को लग सकता है झटका, चिंता- 45 KM की रफ्तार से चल रहीं तेज हवाएं बादलों को जमने से रोक न दें

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Rain Forecast Latest Updates; Meteorological Predictes Monsoon Will Be Active Again In Malwa Nimar

इंदौरएक घंटा पहलेलेखक: राजीव कुमार तिवारी

मंगलवार को शहर के एक हिस्से में जोरदार बारिश हुई।

इंदौर में क्या बारिश में एक बार फिर से खलल पड़ने वाला है? क्या इंदौरियों को अभी और बारिश की झड़ी के लिए इंतजार करना पड़ेगा? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि अचानक से हवा की गति में तेजी आ गई है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है, यदि हवा की गति इसी तरह तेज रही, तो बारिश टुकड़ाें में होती हुई, आगे बढ़ जाएगी। ऐसे में इंदौर समेत मालवा-निमाड़ को फिर से बारिश की झड़ी का इंतजार करना होगा। वर्तमान में 11 जुलाई के बाद इंदौर सहित पूरा अंचल जमकर भीगने वाला है। बशर्ते हवा की चाल सीमित रहे। यदि यह तेज रही, तो फिर लगातार तीन से 4 दिन लगातार पानी गिरने की उम्मीद को झटका लग सकता है।

मौसम विभाग ने 8 जुलाई से फिर से प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई थी। इसका असर भी मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित कुछ जिलों में दिखाई दे रहा है। यहां रुक-रुककर बारिश हो भी रही है। मानसून के प्रदेशभर में छाने की संभावना 11 जुलाई के बाद जताई गई थी। ऐसे में लंबे समय से रूठी बारिश से इंदौर के भी जमकर भीगने की संभावना बढ़ गई थी। एक्सपर्ट का कहना था कि यहां 11 के बाद अच्छी बारिश हो सकती है। बारिश के तीन से चार दिन तक लगातार होने की प्रबल संभावना है।

45 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने बढ़ाई टेंशन

मौसम विशेषज्ञ एचएल कपाड़िया ने बताया, मौसम के 11 जुलाई तक इंदौर पहुंचने की संभावना है। बारिश के अनुकूल वातावरण भी बन रहा है। लंबे समय से बारिश में रुकावट बनी दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं ने अब रुख बदल लिया है। ये अब उत्तर-पश्चिम चलने लगी हैं। ऐसे में बारिश की संभावना प्रबल हो गई है। हालांकि हवा की गति ने जरूर थोड़ी टेंशन दे दी है।

अभी 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। यदि हवा की गति इसी प्रकार से तेज रही तो यह पानी को खींचकर आगे ले जाएगा। ऐसे में छोटे-छोटे टुकड़ों में बारिश होगी। 25 किमी प्रति घंटे की भी रफ्तार रही, तो ऐसे में कम दबाव का क्षेत्र बन नहीं पाएगा। ऐसे में बारिश की जाे थमने की संभावना है, वह कम हो जाएगी। यदि हवा की गति 10 से 15 किमी प्रति घंटा रही या इससे कम रही तो बारिश के लिहाज से बेहतर होगा। ऐसे में बारिश थम कर बरसती रहेगी।

1 जून से लेकर 8 जुलाई तक प्रदेश में हुई बारिश।

1 जून से लेकर 8 जुलाई तक प्रदेश में हुई बारिश।

कई जिलों में रुक-रुककर बारिश

एक्सपर्ट की मानें, तो वर्तमान में थोड़ा-थोड़ा पानी गिरना शुरू हो गया है। 11 के बाद अच्छी बारिश की संभावना है। एक दिन में ही दो से तीन इंच तक बारिश हो सकती है। बशर्ते हवा की गति कम रहे। अगले 24 घंटे में शहडोल, जबलपुर, रीवा, होशंगाबाद, सागर संभाग में ज्यादातर जिलों में बारिश होगी। वहीं, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, भोपाल और होशंगाबाद संभाग में कहीं-कहीं बिजली के गिरने की भी संभावना है।

अधिकतम तापमान 36.2, सामान्य से 4 डिग्री अधिक

इंदौर में दो दिन शहर के एक हिस्से में जोरदार बारिश हुई, लेकिन बुधवार का दिन सूखा बीत गया। गुरुवार को भी बादल तो छाए, लेकिन बारिश के लिए इंतजार ही करना पड़ा। इधर, शहर में एक साथ बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान बढ़कर 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। तापमान के साथ उमस भी परेशान कर रही। वैसे आमतौर पर जुलाई में दिन का तापमान 30 से 31 डिग्री के आसपास रहता है, लेकिन मानसून सक्रिय नहीं होने और अधिकांश समय धूप रहने से तापमान इतना ज्यादा रिकाॅर्ड हो रहा। रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

प्रदेश में अभी बारिश की स्थिति।

प्रदेश में अभी बारिश की स्थिति।

इंदौर में अब तक सिर्फ तीन इंच बारिश

शहर में अब तक केवल 3 इंच बारिश रिकाॅर्ड हुई, जबकि इस वक्त तक 7 इंच से अधिक पानी बरस जाना चाहिए था। पिछले साल की बात करें तो 1 से 7 जुलाई तक लगातार बादल छाए हुए थे और लगभग हर दिन बारिश हुई थी, जबकि इस बार जुलाई के सात में से केवल दो दिन बारिश हुई और वह भी पूरे शहर में नहीं। इस बार मानसून समय पर आने के बाद कमजोर हो गया है।

पिछले 24 घंटे में बारिश की स्थिति (मिमी में)
पूर्वी मध्य प्रदेश

  • बालाघाट : किरनापुर – 77, बिरसा – 28.6, लांजी – 25, तिरोड़ी – 24.6, परसवाड़ा – 17, वारासिवनी – 16, मलाजखंड – 14.2, लालबर्रा – 13, सिटी – 11, खैरलांजी – 7.2, बैहर – 5, कटंगी – 3.5
  • छिंदवाड़ा : चांद – 24.4, उमरेठ – 18.6, बिछुआ – 14.6, चौराई – 5, सिटी अाैर हर्राई – 1.2, तमिया और अमरवाड़ा – 1
  • दमोह : जबेरा – 18
  • छतरपुर : बड़ामलहरा – 16.4, लवकुशनगर – 14, बिजावर – 11.1, सिटी – 5
  • मंडला : नैनपुर – 16.6, मोहगांव – 7.2, मवई – 5.4, घुघरी – 4, सिटी – 2.7, मटियारी – 2, बीजाडांडी – 0.2
  • सिवनी : धनौरा – 16, बरघाट – 14, केवलारी – 12.2, कुरई – 6, छपारा – 5.3, सिटी – 1.4
  • जबलपुर : सिटी – 14.4, सिहोरा – 14.6, पाटन – 8.6, बरगी – 3, मझौली – 0.2
  • सागर : देवरी – 9, सिटी – 8.8, रहली – 7, मालथौन – 6
  • कटनी : रीठी – 9, बिलहरी – 5, सिटी – 4.8, उमरियापान – 3
  • सीधी : कुसमी – 8.3, सिहावल – 6, गोपदबनास – 1.6
  • नरसिंहपुर : गाड़रवारा – 7, सिटी – 1
  • अनूपपुर : अमरकंटक – 6.4
  • पन्ना : सिटी – 5.1
  • डिंडोरी : मेहदवनी – 4, अमरपुर – 2, समनापुर – 1
  • टीकमगढ़ : बल्देवगढ़ – 3, सिटी – 2, जतारा – 1
  • शहडोल : सोहागपुर – 2

पश्चिमी मध्य प्रदेश

  • रायसेन : बेगमगंज – 17.6, गैरतगंज – 6.2, बरेली – 4, बाड़ी – 3.5, सिलवानी – 0.6
  • शिवपुरी : खनियाधाना – 13, कोलारस – 8, पिछोर – 4, सिटी – 2, नरवर – 2
  • ग्वालियर : भितरवार – 13, डबरा – 4.1, सिटी – 0.7
  • श्योपुर कलां : सिटी – 8.5
  • मुरैना : जौरा – 8
  • अशोकनगर : सिटी – 7, मुंगावली – 2 चंदेरी – 1, एंवरी – 1
  • विदिशा : लटेरी – 6, पठारी – 5
  • दतिया : भांडेर – 4
  • गुना : सिटी ईस्ट – 3.5, कुम्भराज – 3, आरोन – 1, सिटी वेस्ट – 0.6
  • मंदसौर : गरोठ – 2.4
  • राजगढ़ : सिटी – 2, खिलचीपुर – 2
  • खरगोन : झिरन्या – 2
  • भोपाल : बैरागढ़ – 1.6
  • होशंगाबाद : पचमढ़ी – 1
  • भिंड : गोहद – 1

खबरें और भी हैं…

Related posts

भोपाल के 170 अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम खराब:नगर निगम नोटिस देकर भूला, मानव अधिकार आयोग ने एक महीने में प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट

News Blast

मध्‍य प्रदेश सरकार डेढ़ साल में तय नहीं कर पाई स्‍कूली बच्‍चों को साइकिल दें या पैसा

News Blast

एमवाय हॉस्पिटल के सामने महिला की हत्या, फुटेज में दिखा- हत्यारे ने रस्सी से गला घोंटा, फिर पत्थर से सिर कुचला

News Blast

टिप्पणी दें