May 20, 2024 : 10:02 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में मामूली बात पर बवाल:इतवारा में दुकान पर खड़े होने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, बरसाए पत्थर, गाड़ियां भी फोड़ीं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • In Itwara, Two Parties Pelted Stones, Vandalized Vehicles Too, Police Officers Made Agreement Between Both Sides, Then Filed A Case For Obstructing Government Work

भोपालएक घंटा पहले

इतवारा में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ।

इतवारा में बुधवार देर रात किराना दुकान पर खड़े होने को लेकर दोनों पक्षों के विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दिया। खबर लगते ही डीआईजी इरशाद वली समेत आला अफसर भी पहुंच गए। कुछ देर बाद दोनों पक्ष आ गए। चौकी में ही एएसपी रामस्नेही की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझाैता करा लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

पुलिस के अनुसार इतवारा में जाहिर की किराना की दुकान है। यहां लोग दिनभर खड़े रहते हैं। इसे लेकर महिलाओं और लड़कियों को आने-जाने में दिक्कत होती है। इसी बात पर वहां रहने वाले भगवती ने आपत्ति जताई। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ देर में विवाद गाली-गलौज मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों से जमकर पथराव किया गया। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। तब तक आरोपियों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी।

इतरावा में भीड़ ने बाइक में भी तोड़फोड़ की।

इतरावा में भीड़ ने बाइक में भी तोड़फोड़ की।

डीआईजी इरशाद वली खुद भी मौके पर पहुंच गए थे। वारदात के कुछ देर बाद में रात ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसमें दोनों पक्ष इतवारा पुलिस चौकी में पहुंचे। यहां एक-दूसरे से गले मिलकर समझौता कराया। दोनों पक्षों की तरफ से भविष्य में विवाद नहीं करने का आश्वासन दिया गया। वहीं, तलैया थाना पुलिस ने आरक्षक पिंटू वर्मा की शिकायत पर जाहिद व जाहिद के लड़के, शाहरूख, भगवत, गणेश, अजय व अन्य 15 लोगों पर केस दर्ज किया।

रिपोर्ट खान आशु

खबरें और भी हैं…

Related posts

86 हजार से अधिक बुजुर्ग, दिव्यांग, निराश्रित व कुष्ठ पेंशन पात्रों को 1301.84 करोड़ की मदद; योगी बोले- किसी को नहीं होगी परेशानी

News Blast

CM के दौरे से इंदौरी पॉलिटिक्स में सरगर्मी: मुख्यमंत्री के 3 बड़े कार्यक्रमों से प्रभारी मंत्री मिश्रा व विजयवर्गीय दूर ही रहे, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर एक दिन पहले ही चित्रकूट चली गईं, ताई भी नहीं आईं

Admin

93 नए कोरोना संक्रमित मिले और तीन की मौत हुई, 135 मरीज स्वस्थ हुए

News Blast

टिप्पणी दें