April 27, 2024 : 3:22 AM
Breaking News
MP UP ,CG

86 हजार से अधिक बुजुर्ग, दिव्यांग, निराश्रित व कुष्ठ पेंशन पात्रों को 1301.84 करोड़ की मदद; योगी बोले- किसी को नहीं होगी परेशानी

  • कुष्ठावस्था पेंशन पात्रों को 2500 रुपए व बाकियों को 1500 रुपए मिले
  • सीएम योगी ने कई पात्रों से बात कर पेंशन व राशन के बारें में जानकारी हासिल की

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 02:34 PM IST

लखनऊ. कोरोना संकट काल में पेंशन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ी राहत दी। कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से वृद्धावस्था, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन लाभार्थियों के खाते में योगी ने 1301.84 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। सीएम ने लाभार्थियों के खाते में 1500-1500 रुपए भेजे हैं। पेंशन में एक-एक हजार रुपए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व 500 रुपए मासिक पेंशन शामिल है। इसके अलावा महिला कल्याण विभाग निराश्रित महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की 500 रुपए बकाया राशि भी भेजी गई। इस दौरान योगी ने कई पात्रों से बात भी की। 

सीएम योगी ने पूछा- राशन व पेंशन समय पर मिल रहा?
सीएम योगी ने कई पात्रों से बात भी की। इसके लिए जिलों में एनआईसी के जरिए लाभार्थियों को जोड़ा गया था। मेरठ के नितिन से मुख्यमंत्री ने पूछा कि, राशन व पेंशन समय पर मिल रहा है या नहीं? वहीं, एक दिव्यांग से सवाल किया कि, ट्राइ साइकिल मिली? इस पर पात्रों ने अपना अपना जवाब दिया। इस मौके पर सीएम ने कहा- किसी को भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी के खातों में पहुंची राशि आज वृद्धा, विधवा, दिव्यांग और कुष्ठ रोगियों के खातों में पेंशन की राशि एक क्लिक में पहुंचा दी गयी। 

इतनी रकम हुई खाते में ट्रांसफर
सीएम योगी ने प्रदेश में कुल 86,71,781 लाभार्थियों को 1301.84 करोड़ रुपए की राशि एक साथ उपलब्ध कराई है। इसमें वृद्धावस्था पेंशन धारकों, दिव्यांगजन व निराश्रित महिला पेंशन धारकों को 1500-1500 रूपए और कुष्ठावस्था पेंशन धारकों के खाते में 2500 रूपए दिए गए हैं। 

Related posts

जनसुनवाई : कहीं रास्ता रोका गया तो कहीं अतिक्रमण, कुछ को रोजगार में चाहिए मदद

News Blast

56 साल की बहन ने 65 साल के भाई के खिलाफ दर्ज करवाया धोखाधड़ी का केस, बाेली – अपने नाम कर ली प्रॉपर्टी

News Blast

Jodhpur News: चाइनीज मांझे पर पुलिस कमिश्नर ने जारी की निषेधाज्ञा, जानिए कब से कब तक रहेगी

News Blast

टिप्पणी दें