May 21, 2024 : 2:33 AM
Breaking News
MP UP ,CG

MP के विंध्य-महाकौशल में मानसून एक्टिव:बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर; प्रदेश में छाने लगे बादल, 3 दिन तक हल्की बारिश, 11 जुलाई से हाेगी झमाझम

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Monsoon Activated From Bay Of Bengal Arrived In Jabalpur, There Will Be Light Rain For Three Days, Then Thunderstorms, Humidity Persists

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को गुरुवार को हल्की बारिश से कुछ राहत मिली। - Dainik Bhaskar

गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को गुरुवार को हल्की बारिश से कुछ राहत मिली।

बंगाल की खाड़ी में फिर सक्रिय हुआ मानसून जबलपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में भी दस्तक दे चुका है। विंध्य-महाकौशल समेत प्रदेश में भी असर होना शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह जबलपुर, होशंगाबाद, भिंड, गुना, सागर, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश ने राहत दी। भोपाल में भी बादल छाए हुए हैं। यहां रह-रहकर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जुलाई तक हल्की बारिश होगी।

इंदौर और ग्वालियर में उमस और तेज धूप से लोग परेशान हैं। रात तक मौसम बदलने के आसार हैं। 11 जुलाई से तेज बारिश की उम्मीद है। फसलों को बारिश की सख्त जरूरत है। कई जगह दोबारा बोवनी के हालात बन रहे हैं।

प्रदेश में 1 जुलाई को हुई बारिश के बाद से मौसम रूठा हुआ था। उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल थे। गुरुवार को हल्की राहत मिली। हालांकि उमस बरकरार है। पिछले 6 दिन से पारा 34 से 37 तक पहुंच गया था, जबकि पिछले वर्ष इस दौरान अच्छी बारिश होने से तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस था। पिछले 24 घंटे में जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश बालाघाट के किरनापुर में 77 मिमी हुई है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ मानसून छग के रास्ते बालाघाट से जबलपुर होकर प्रदेश में आगे बढ़ेगा।

सागर में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

सागर में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

सागर में गुरुवार तड़के बारिश हुई। ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हुई। कहींं-कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है। होशंगाबाद में सुबह से बादल छाए हुए हैं। कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। इधर, भिंड में बुधवार शाम बूंदाबांदी हुई। गुरुवार सुबह धूप खिली है। छिंदवाड़ा में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है।

जबलपुर में 8 जुलाई गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई।

जबलपुर में 8 जुलाई गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई।

पिछले 24 घंटे में बारिश
जबलपुर 14.4 मिमी, मंडला 2.7, छिंदवाड़ा 1.2, सागर 8.8, मलाजखंड14.2, सिवनी 1.4, नरसिंहपुर 1.0, दमोह 18, कटनी 4.8, सीधी 1.6, अनूपपुर- अमरकंटक 6.4, पन्ना सिटी 5.1, शहडोल 2 मिमी बारिश हुई।

यूपी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र बनने से उम्मीद
मौसम विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ है। इसके प्रभाव से नमी भरी हवा आ रही है। उत्तर प्रदेश के ऊपर भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते मानसूनी गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है। गुरुवार सुबह बारिश और आसमान में छाए राहतों के बादल ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। जबलपुर में 1 जून से अब तक 183 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। सबसे कम बारिश पाटन व शहपुरा क्षेत्र में हुई है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

आजाद मार्केट में आग लगने से हड़कंप; 7 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं, राहत और बचाव कार्य जारी, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

News Blast

इमोशनल हुए सिंधिया-इमरती…:ज्योतिरादित्य को बधाई देते ही भावुक हो गईं इमरती, आंख से निकले आंसू तो सिंधिया ने आगे बढ़कर लगाया गले

News Blast

Love Jihad के निकाह को इस्लाम की इजाजत नहीं’, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने काजियों को लिखा खत

News Blast

टिप्पणी दें