May 15, 2024 : 9:15 PM
Breaking News
मनोरंजन

सायरा की साहब को अंतिम विदाई:जनाजे से पहले दिलीप कुमार से लिपट कर रोईं सायरा बानो, राजकीय सम्मान से उनकी विदाई पर मोदी को शुक्रिया कहा

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Saira Banu Thanks PM Narendra Modi And Maharashtra CM Uddhav Thackeray For Facilitating A Funeral With State Honours For Her Late Husband Dilip Kumar

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। सिने जगत और पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है। 76 साल की हो चुकी सायरा के लिए ये बहुत बड़ा झटका है। सायरा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वे जनाजा निकलने से पहले दिलीप कुमार से लिपट कर रो रही हैं।

दिलीप कुमार के निधन पर सायरा बानो को सांत्वना देती महिलाएं।

दिलीप कुमार के निधन पर सायरा बानो को सांत्वना देती महिलाएं।

मोदी ने फोन पर की थी सायरा से बात

दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सायरा बानो ने इस तरह दिलीप साहब को विदा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। मोदी ने दिलीप कुमार के निधन के बाद खुद सायरा बानो को फोन कर सांत्वना दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा था कि दिलीप कुमारजी लीजेंड के तौर पर याद किए जाएंगे। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

धर्मेंद्र भी अंतिम विदाई में पहुंचे थे
आंखों में नजर आए आंसू दिलीप कुमार की अंतिम विदाई में एक और लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र भी पहुंचे थे। धर्मेंद्र दिलीप कुमार को अपना भाई मानते थे। दिलीप कुमार के साथ उनकी तस्वीर भी सामने आई हैं। इसमें धर्मेंद्र उदास नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों में आंसू हैं।

दिलीप कुमार को पाकिस्‍तान के पुश्तैनी घर पर फैंस ने श्रद्धांजलि दी थी। मोमबत्तियां जलाईं और नमाज भी पढ़ी गई।

दिलीप कुमार को पाकिस्‍तान के पुश्तैनी घर पर फैंस ने श्रद्धांजलि दी थी। मोमबत्तियां जलाईं और नमाज भी पढ़ी गई।

दिलीप कुमार की अंतिम विदाई में रोती हुई सायरा बानो को शाहरुख खान ने संभाला था।

दिलीप कुमार की अंतिम विदाई में रोती हुई सायरा बानो को शाहरुख खान ने संभाला था।

सीएम उद्धव ठाकरे भी दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे।

सीएम उद्धव ठाकरे भी दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे।

डायरेक्टर सुभाष घई भी पत्नी के साथ दिलीप सहाब की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे।

डायरेक्टर सुभाष घई भी पत्नी के साथ दिलीप सहाब की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

जुलाई में सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का होगा प्रीमियर, सड़क 2 में कैलाश मानसरोबर

News Blast

मध्य प्रदेश में एक साल के भीतर एक लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू

News Blast

सोनू सूद ने दिवंगत मां सरोज की पुण्यतिथि पर लॉन्च की स्कॉलरशिप स्कीम, आईएएस की पढ़ाई करने वालों की करेंगे मदद

News Blast

टिप्पणी दें