May 21, 2024 : 11:52 AM
Breaking News
बिज़नेस

सोना-चांदी के दाम बढ़े:48 हजार पर पहुंचा सोना; हालांकि अब भी पिछले साल के मुकाबले 8 हजार सस्ता, आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Reached 48 Thousand; Although Still 8 Thousand Cheaper Than Last Year, Chakam May Increase Further In The Coming Days

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महंगाई के साथ सोने-चांदी फिर से महंगे होने लगे हैं। MCX पर आज 2:30 बजे सोना 176 रुपए की बढ़त के साथ 47,860 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 47,935 पर पहुंच गया है।

चांदी की बात करें तो MCX पर 2.30 बजे सोना 357 रुपए की बढ़त के साथ 69,869 रुपए पर ट्रेड कर रही है। हालांकि इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सराफा बाजार में आज चांदी 115 रुपए फिसलकर 69,333 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1800 डॉलर के ऊपर निकला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना में अच्छी बढ़त देखी गई है। सोना आज यहां 1,805 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। 1 जुलाई को ये 1770 डॉलर के करीब था। एक्सपर्ट्स का मानना है के साल के आखिर तक सोना 2 हजार अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।

साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि जुलाई के बाद अगस्त से सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ेगी। इससे ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।

बढ़ रही सोने की मांग
देश में सोने का इंपोर्ट चालू फाइनेंशियल ईयर (2021-22) में अप्रैल-मई में बढ़कर 6.91 अरब डॉलर (51 हजार करोड़ रुपए) रहा। कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की इसी अवधि में इस गोल्ड का इंपोर्ट 7.91 करोड़ डॉलर (599 करोड़ रुपए) का था। देश में मांग बढ़ने की वजह से गोल्ड इंपोर्ट बढ़ने लगा है। अप्रैल में 6.3 अरब डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है।

रिकॉर्ड लेवल से अब भी 8 हजार रुपए सस्ता बिक रहा सोना
2020 अगस्त में सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था, लेकिन उसके बाद से इसकी कीमत करीब 8 हजार रुपए कम हो चुकी है। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

जून में 2600 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो जून में सोना 2,669 रुपए सस्ता होकर हुआ। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो 30 जून को 46,753 पर आ गया था। वहीं चांदी की बात करें तो ये 4,596 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 67,832 रुपए पर आ गई थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कैम्स के आईपीओ पर सेबी ने मर्चेंट बैंकर्स से मांगी सफाई, 1,600 करोड़ रुपए है जुटाने की योजना, जनवरी में कंपनी ने जमा किया था डीआरएचपी

News Blast

तीन बड़े सर्राफा बाजारों से ग्राउंड रिपोर्ट:महामारी में पुश्तैनी गहने बेचने को मजबूर हुए लोग, बाजार में खरीदारों से ज्यादा बेचने वालों की भीड़

News Blast

सुप्रीम कोर्ट: जजों की नियुक्ति के लिहाज़ से अगले 10 महीने क्यों हो सकते हैं बेहद अहम

News Blast

टिप्पणी दें