May 22, 2024 : 1:38 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

रेल यात्रियाें की सुरक्षा पर सवाल:ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं, आरपीएफ व जीआरपी सुरक्षा करने में नाकाम

फरीदाबाद13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद-पलवल सेक्शन चोरों के निशाने पर है। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद-पलवल सेक्शन चोरों के निशाने पर है।

कोरोना काल में रेलवे अभी चुनिंदा ट्रेनें ही चला रहा है। लेकिन इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री सुरक्षित नहीं हैं। फरीदाबाद पलवल सेक्शन में चलती ट्रेन से सामान चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। आरपीएफ व जीआरपी यात्रियों की सुरक्षा करने में नाकाम है। हैरानी की बात ये है कि अधिकांश घटनाएं प्लेटफार्म पर हो रही हैं बावजूद आरपीएफ व जीआरपी को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। ऐसे में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।

लगातार तीन घटनाओं ने उठाए सवाल

घटना एक

कृष्णानगर नई दिल्ली निवासी मनीसा जैन सागर मध्य प्रदेश से जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एस 6 कोच में परिवार के साथ सफर कर रही थीं। उन्होंने अपना पर्स सिर के नीचे रखा था। पलवल स्टेशन के पास कोच में मौजूद चोर पर्स लेकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। पर्स में मोबाइल फोन, 6500 रुपए, चांदी के गहने व कागजात थे।

घटना दो

शास्त्रीनगर दिल्ली निवासी रीमा शाक्य मुरैना रेलवे स्टेशन से सुशासन एक्सप्रेस में कोच नंबर एस 4 में परिवार के साथ सफर कर रही थीं। ट्रेन जब फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से चलने लगी तेा प्लेटफाॅर्म पर मौजूद चोर उनका पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। पर्स में पांच हजार की नकदी, घर की चाबी, चांदी की पायजेब समेत अन्य कीमती सामान थे।

घटना तीन

राजस्थान के कनवा रोड नाथद्वारा निवासी मेघना भाटिया अपने परिवार के साथ मालवी जक्शन से मेवाड़ एक्सप्रेस के एसी कोच नंबर बी पांच में सफर कर रही थी। उन्हें निजामुददीन आना था। रात में वह सो रही थी। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो ट्रेन में मौजूद बदमाश उनके दो सूटकेस लेकर फरार हो गया। सूटकेस में दस हजार की नकदी, महंगे कपड़े, आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात थे। जीआरपी थाना प्रभारी सूरतपाल का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

आदेश बोले- दिल्ली सरकार कॉलेज नहीं चला सकती, तो छोड़ दे अधिकार, हम चलाएंगे

News Blast

कमलनाथ ने शुरू की असंतुष्टों को साधने की कोशिश

News Blast

विधान सभा चुनाव हारने और चुनाव हरवाने वाले नेताओं और दागियों को इनाम में मिला भाजपा प्रदेश संगठन में रसूखदार पद

News Blast

टिप्पणी दें