May 17, 2024 : 8:35 PM
Breaking News
करीयर

12वीं के बाद कंप्यूटर प्रोग्रामिंग फील्ड में बना सकते हैं करियर, मिलेंगी खूब नौकरियां

[ad_1]

आज का युग पूरी तरह डिजिटल युग में बदल चुका है. हमारी रोज की गतिविधियों में डिजिटल टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर डिवाइस का हस्तक्षेप है. इतना ही नहीं आज के दौर में ज्यादातर ऑफिशियल वर्क ट्रेंड कंप्यूटर प्रोफेशनल्स द्वारा बनाए गए प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप से किए जा रहे हैं.यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी बढ़ी है. इसलिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की फिल्ड में अब करियर की अपार संभावनाएं हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12वीं या ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

6 महीने से लेकर पीएचडी लेवल तक के कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं

कई सरकारी संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों और निजी संस्थानों में सरकार द्वारा संचालित कोर्सेस में 6 महीने के कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पीएचडी लेवल तक के कोर्स शामिल हैं. इन कोर्स को करने के लिए आपको किसी संस्थान में दाखिला लेना होगा. कोर्स करने के बाद आपके पास अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी होगी क्योंकि इस फिल्ड में एक्सपर्ट की डिमांड काफी ज्यादा है.  

बता दें कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्षेत्र में छात्रों को बेसिक कंप्यूटर, साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, मल्टीमीडिया और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जा रही हैं. इस क्षेत्र में साइबर सेफ्टी, मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट और डेटा साइंस सहित कई स्पेशलाइज्ड पथ शामिल हैं.

कोर्स करने के बाद ट्रेंड प्रोफेशनल बना जा सकता है

इस क्षेत्र में कोर्स करने के बाद छात्र कंप्यूटर प्रोग्रामर, ट्रेंड प्रोफेशनल बना जा सकता है जो कंप्यूटर सिस्टम को प्रॉपर और स्पेसिफाइड तरीके से कार्य करने की अनुमति देते है. वे कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कुशल हो जाते हैं. वे मजबूत रचनात्मकता और विश्लेषणात्मक कौशल हासिल कर सकते हैं.

कंप्यूटर कोर्स के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावना

कंप्यूटर फिल्ड में कोर्स करने के बाद छात्र न केवल सरकारी या निजी नौकरी के योग्य बन जाते हैं, बल्कि अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. इस कोर्स के बाद कम से कम 25,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति माह की इनकम कर सकते हैं. विभिन्न कंपनियां जो डेटा स्टोर करने और अपना सुचारू व्यवसाय चलाने के लिए प्रौद्योगिकी पर भरोसा करती हैं वे कंप्यूटर फील्ड के प्रोफेशनल्स कोरों को अच्छे वेतन पर नियुक्त करती हैं.

ये भी पढ़ें

Corona Cases: 81 दिनों बाद 60 हजार से कम कोरोना मामले आए, 24 घंटे में 1576 संक्रमितों की मौत

अयोध्या जमीन विवाद पर संजय सिंह बोले- 7 दिन हो गए, न जांच शुरू हुई, न ही मुझपर मानहानि का केस हुआ

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

गांव तक सस्ते कंप्यूटर पहुंचे तभी ऑनलाइन शिक्षा का फायदा,10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा जारी रहेगी, लेकिन इसे आसान बनाया जाएगा

News Blast

KVS Recruitment 2021: केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी पीजीटी की भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के चयन होगा, पढ़ें डिटेल्स

Admin

इंदौर में डॉक्टर ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट; मोबाइल खोलेगा मौत के राज

News Blast

टिप्पणी दें