May 23, 2024 : 12:44 AM
Breaking News
करीयर

KVS Recruitment 2021: केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी पीजीटी की भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के चयन होगा, पढ़ें डिटेल्स

[ad_1]

KVS Recruitment 2021: केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों केलिए एक अच्छा अवसर आया है. केंद्रीय विद्यालय नोएडा सेक्टर 24 में पीजीटी टीजीटी, पीआरटी सहित विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी पार्ट टाइम के लिए संविदा पर आधारित है. ये भर्तियाँ के वाले शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए की जायेंगी. जो कैंडिडेट्स केंद्रीय विद्यालय नोयडा सेक्टर -24 में भर्ती के लिए इंटरव्यू राउंड में शामिल होना चाहते हैं तो वे अप्लाई कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय नोयडा में भर्ती वाक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगी.

पदों का विवरण:

पीआरटीपीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान)टीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत)काउंसलरस्टाफ नर्सकंप्यूटर प्रशिक्षकनृत्य और संगीत शिक्षकविशेष शिक्षकखेल कोचयोग शिक्षककला शिक्षा शिक्षक

 इंटरव्यू की तारीख: 19 और 20 फरवरी 2021,

समय:  8.00 बजे

शैक्षिक योग्यता:

पीआरटी के लिए:  50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास हो + बीएलईडी / डीएड + CTET

टीजीटी के लिए: 50 फीसदी मार्क्स के साथ संबंधित विषय में स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास हो. इसके साथ बीएड तथा CTET पेपर -2 परीक्षा पास हो.

पीजीटी के लिए (अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान):   कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त संस्थान से 50 फीसदी मार्क्स के साथ संबंधित विषय में परास्नातक किया हो. साथ ही कैंडिडेट्स बीएड भी किया हो.

नोट: कैंडिडेट्स जिन पदों केलिए अप्लाई करना चाहते हों वे उससे संबंधित योग्यता को ऑफिशियल नोटिफिकेशन से चेक करें.

इन डॉक्यूमेंट को ले जाना होगा साथ

इंग्लिश और हिंदी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता का अनुभव प्रमाणपत्रशैक्षिक योग्यता संबंधी ओरजीनल प्रमाणपत्र/सर्टीफिकेट एवं प्रमाणित फोटोकॉपी2 पासपोर्ट साइज़ फोटोरजिस्ट्रेशन फॉर्म

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

ICAI ने CA परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई? वायरल नोटिफिकेशन पड़ताल में फेक निकला

News Blast

JKSSB Recruitment 2021: जेएंडके सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

Admin

JEE मेन 2021:आज से शुरू हुई अप्रैल सेशन की परीक्षा, 27 जुलाई तक होने वाली परीक्षा के लिए 7.09 लाख कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

News Blast

टिप्पणी दें