इंदौर. इंदौर के अरबिंदो अस्पताल के होस्टल में रहने वाले एक डॉक्टर ने गुरुवार दोपहर पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. उसकी मौत पुलिस और परिजनों के लिए पहेली बनी हुई है. एक तरफ पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, तो दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि उसका कहीं किसी से कोई विवाद नहीं था. मृतक ने यहां दो माह पहले ही एडमिशन लिया था. वह विदेश से एमबीबीएस करके लौटा था. पुलिस को दीवार पर उसके जूते के निशान मिले हैं. पुलिस ने उसका कमरा सील कर दिया है. पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आत्महत्या की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस मृतक का मोबाइल खंगालेगी.
जानकारी के मुताबिक, मृतक बाणगंगा थाना इलाके में स्थित अरबिंदो हॉस्पिटल में प्रेक्टिस के साथ-साथ एमडी मेडिसिन की पढ़ाई कर रहा था. वह हॉस्टल में अपने एक दोस्त के साथ रहता था. जिस वक्त कश्यप का दोस्त खाना खाने गया था, तभी उसने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी. ऊपर से गिरने के बाद भी कश्यप की सांसें चल रही थीं. मौके पर मौजूद होस्टल के कर्मचारी और स्टूडेंट उसे लेकर अरबिंदो अस्पताल पहुंचे. यहां लाते ही उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. डॉक्टर देर रात तक उसका उपचार करते रहे, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कश्यप का मोबाइल जब्त कर लिया है.मोबाइल बता सकता है मौत की वजह
माना जा रहा है कि डॉक्टर की मौत का राज उसका मोबाइल उगल सकता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक का मोबाइल फिंगरप्रिंट से लॉक था. पुलिस ने जब उसे खुलवाया तो उसमें कुछ अलग-अलग फोटोग्राफ्स मिले हैं. पुलिस इसी एंगल पर जांच भी कर रही है. हालांकि, पुलिस अब तक स्पष्ट कारणों तक नहीं पहुंच सकी है. आत्महत्या की वजह बाद में पता चलेगी.