May 2, 2024 : 6:43 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

इंदौर में डॉक्टर ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट; मोबाइल खोलेगा मौत के राज

इंदौर. इंदौर के अरबिंदो अस्पताल के होस्टल में रहने वाले एक डॉक्टर ने गुरुवार दोपहर पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. उसकी मौत पुलिस और परिजनों के लिए पहेली बनी हुई है. एक तरफ पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, तो दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि उसका कहीं किसी से कोई विवाद नहीं था. मृतक ने यहां दो माह पहले ही एडमिशन लिया था. वह विदेश से एमबीबीएस करके लौटा था. पुलिस को दीवार पर उसके जूते के निशान मिले हैं. पुलिस ने उसका कमरा सील कर दिया है. पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आत्महत्या की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस मृतक का मोबाइल खंगालेगी.

जानकारी के मुताबिक, मृतक बाणगंगा थाना इलाके में स्थित अरबिंदो हॉस्पिटल में प्रेक्टिस के साथ-साथ एमडी मेडिसिन की पढ़ाई कर रहा था. वह हॉस्टल में अपने एक दोस्त के साथ रहता था. जिस वक्त कश्यप का दोस्त खाना खाने गया था, तभी उसने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी. ऊपर से गिरने के बाद भी कश्यप की सांसें चल रही थीं. मौके पर मौजूद होस्टल के कर्मचारी और स्टूडेंट उसे लेकर अरबिंदो अस्पताल पहुंचे. यहां लाते ही उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. डॉक्टर देर रात तक उसका उपचार करते रहे, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कश्यप का मोबाइल जब्त कर लिया है.मोबाइल बता सकता है मौत की वजह
माना जा रहा है कि डॉक्टर की मौत का राज उसका मोबाइल उगल सकता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक का मोबाइल फिंगरप्रिंट से लॉक था. पुलिस ने जब उसे खुलवाया तो उसमें कुछ अलग-अलग फोटोग्राफ्स मिले हैं. पुलिस इसी एंगल पर जांच भी कर रही है. हालांकि, पुलिस अब तक स्पष्ट  कारणों तक नहीं पहुंच सकी है. आत्महत्या की वजह बाद में पता चलेगी.

Related posts

16 फोटोज में भारत-श्रीलंका पहला वनडे:मैदान पर पतंग गिरने की वजह से 2 बार रोका गया मैच, ईशान ने सिक्स लगाकर की वनडे करियर की शुरुआत

News Blast

कार्तिक-रेड चिलीज कंट्रोवर्सी: ट्रेड एनालिस्टों ने कहा-कार्तिक आर्यन ने साइनिंग अमाउंट लौटा दिया तो रेड चिलीज को नहीं ठहराया जा सकता कसूरवार

Admin

Smartphone Tips: स्मार्टफोन से फालतू Apps को ऐसे करें डिलीट, फोन नहीं होगा हैंग

News Blast

टिप्पणी दें