इंदौर के गांधी नगर में एक पति ने पत्नी के प्रेमी पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे मौत के मुहाने तक पहुंचा दिया. युवक का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. महिला ने किसी बहाने से युवक को बुलाया था. उसे देखकर पति उस पर टूट पड़ा. शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दोनों फरार हो गए. पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. युवक के परिजनों का कहना है कि युवक और महिला के बीच अफेयर चल रहा था. इस अफेयर को युवक के परिजनों ने यह कह कर खत्म करा दिया था कि शादीशुदा महिला के साथ संबंध रखना ठीक नहीं.
गांधी नगर पुलिस के मुताबिक, 15 जून को थाने पर सूचना आई थी कि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. तब पता चला कि घायल युवक का नाम अजय दामठिया है. वह 23 साल का है और महावीर मार्ग में रहता है. उसने शिकायत की है कि बड़ा बांगड़दा में रहने वाले एक युवक सुभाष और रिद्धी-सिद्धी अपार्टमेंट में रहने वाली उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि महिला लंबे समय से पति से अलग रह रही है. इस बीच उसकी अजय से दोस्ती हो गई थी. ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों के बीच अफेयर हो गया.
परिजनों ने युवक को समझाया
ये बात किसी तरह महिला के पति सुभाष को पता चल गई. उसे ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उसने कई बार पत्नी को इस बारे में समझाया भी. दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ. इसके बाद अजय के परिजनों ने उसे समझाया कि शादीशुदा महिला से संबंध रखना अच्छी बात नहीं होती. इससे एक पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. इस बीच, अजय और सुभाष के बीच भी बातचीत हो गई और विवाद थम गया था. पीड़ित युवक के परिजनों का कहना है कि विवाद पूरी तरह खत्म हो गया था. उसके बाद यह क्यों हुआ, समझ के परे है.
महिला ने खुद कॉल किया- परिजन
अजय के परिजनों ने बताया कि 15 जून को महिला ने खुद अजय को कॉल किया और कहा कि पति मारपीट कर रहा है. अजय जैसे ही वहां पहुचा तो आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसमें अजय बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद पति-पत्नी मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के पकड़ जाने के बाद ही स्थितियां और स्पष्ट होंगी.