May 19, 2024 : 7:25 PM
Breaking News
राज्य

Coronavirus India Live: ब्लैक फंगस पुरुषों के लिए ज्यादा घातक, शोध में हुआ यह खुलासा

[ad_1]

11:34 AM, 22-May-2021

राज्यों को ब्लैक फंगस की दवा की 23,680 वायल दी गई- सदानंद गौड़ा
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस की दवा की 23,680 वायल दी गई हैं। दवा का ये आवंटन राज्यों के कुल मरीजों की संख्या पर आधार पर किया गया है। बता दें कि सभी राज्यों में ब्लैक फंगस के कुल मामले 8848 हैं।

A total of 23,680 additional vials of Amphotericin-B have been allocated to all States/UTs today. The Allocation has been made based on total number of patients which is approx. 8,848 across country: Sadananda Gowda, Union Minister for Chemicals & Fertilizers pic.twitter.com/yAikWVkoU4

— ANI (@ANI) May 22, 2021

11:19 AM, 22-May-2021

लद्दाख: 24 घंटे में सामने आए 121 नए मामले
लद्दाख में बीते 24 घंटे में 121 नए मामले सामने आए, जबकि 110 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे। इस दौरान एक मरीज की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई।

#COVID19 | Ladakh reported 121 new positive cases, 110 recoveries and one death on Friday.

Active cases: 1,599
Total recoveries: 15,374
Death toll: 173 pic.twitter.com/BnzJxIoJfx

— ANI (@ANI) May 22, 2021

11:07 AM, 22-May-2021

दूसरी लहर के दौरान 420 डॉक्टर ने गंवाई जान- आईएमए
भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 420 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें 100 डॉक्टर दिल्ली के शामिल हैं।

420 doctors including 100 in Delhi have lost their lives due to COVID19 in the second wave of the infection: Indian Medical Association (IMA)

— ANI (@ANI) May 22, 2021

10:57 AM, 22-May-2021

लेह में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ी
लेह में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर सात जून तक कर दी है। अब 24 मई सुबह सात बजे से सात जून तक लेह में कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा।

Chairman, DDMA Leh notifies the extension of ongoing Corona curfew from 24th May (7 am) till 7th June (7am) in Leh pic.twitter.com/zMzC3lHrrB

— ANI (@ANI) May 22, 2021

10:46 AM, 22-May-2021

उत्तराखंड: ब्लैक फंगस की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जारी की नई एसओपी
उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस की दवाई की कालाबाजारी को रोकने के लिए नई एसओपी जारी की हैं। यह दवा केवल राज्य सरकार की संस्थाओं पर ही उपलब्ध होंगी।

Uttarakhand government issued an SOP for the prevention & black marketing of Amphotericin-B, a black fungus medicine. The drug will be available only in dedicated #COVID19 Health Care Center Medical Colleges and only in state government institutions.

— ANI (@ANI) May 22, 2021

10:18 AM, 22-May-2021

अहमदाबाद में 15 साल के बच्चे को हुआ ब्लैक फंगस
गुजरात में 15 वर्षीय बच्चे को पहले कोविड हुआ, कोविड से ठीक होने के बाद उसे म्यूकोरमाइकोसिस हुआ। हालांकि सर्जरी के बाद लड़के की स्थिति सामान्य है। एक निजी अस्पताल में बाल चिकित्सक डॉ. अभिषेक बंसल ने कहा कि अहमदाबाद में बाल ब्लैक फंगस का पहला मामला आया है।

Gujarat | A 15-yr-old boy, discharged post #COVID, was diagnosed with Mucormycosis (Black fungus). Boy is stable after surgery. We expect to discharge him in 2 or 3 days. This is 1st case of paediatric Mucormycosis in Ahmedabad: Abhishek Bansal, paediatric doctor at pvt hospital pic.twitter.com/N6D98FA3Yp

— ANI (@ANI) May 22, 2021

09:43 AM, 22-May-2021

जम्मू-कश्मीर में 28 लाख खुराकें दी गईं
जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण अभियान जारी है। यहां 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और अभी तक 28 लाख लोगों को टीका की खुराक मिल चुकी है। 

COVID Vaccination drive continues in J&K.

Vaccination drive in J&K started on January 16, 2021. 28 lakh doses have been administered so far. J&K’s average of vaccinating people above 45 years of age is around 60%: Financial Commissioner, Health & Medical Education, Atal Dulloo pic.twitter.com/moE2ZC8RYa

— ANI (@ANI) May 22, 2021

09:26 AM, 22-May-2021

बीते 24 घंटे में 4194 मरीजों की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि संक्रमित मामलों का आंकड़ा लगातार घट रहा है। लेकिन मौत का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे में देश में 4194 मरीजों ने अपनी जिंदगी से हाथ धोया है। वहीं 3,57,630 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं।

India reports 2,57,299 new #COVID19 cases, 3,57,630 discharges & 4,194 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry.

Total cases: 2,62,89,290
Total discharges: 2,30,70,365
Death toll: 2,95,525
Active cases: 29,23,400

Total vaccination: 19,33,72,819 pic.twitter.com/NNm0bCEEdK

— ANI (@ANI) May 22, 2021

09:14 AM, 22-May-2021

बीते 24 घंटे में 20,66,285 लोगों का हुआ टेस्ट -आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 20,66,285 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। अबतक 32,64,84,155 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।

 

32,64,84,155 samples tested for #COVID19 up to 21st May 2021. Of these, 20,66,285 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/PxJzt3ACXo

— ANI (@ANI) May 22, 2021

08:57 AM, 22-May-2021

बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले

यूपी-हरियाणा में अब तक 8-8 की मौत मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल 575 केस आए हैं और सरकारी आंकड़ों के अनुसार 31 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में 169 लोगों में ब्लैक फंगस मिला है और आठ मौतों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में 203 मरीज मिले हैं और एक की मौत हुई है। हरियाणा में 268 मरीज मिले हैं आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

08:39 AM, 22-May-2021

महाराष्ट्र में इंजेक्शन की किल्लत

महाराष्ट्र के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि महाराष्ट्र में 1500 से अधिक मरीज मिले हैं जिसमें अभी 850 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक मरीज को औसतन 60 से 100 इंजेक्शन लग सकते हैं। ऐसे में औसतन डेढ़ लाख इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती है। समय रहते गंभीर मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिलने से बीमारी और गंभीर होती है जिससे जान पर खतरा बन सकता है। 

08:33 AM, 22-May-2021

देश में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ रहा

देश में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) तबाही मचा रहा है। खासतौर पर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस तेजी से पैर पसार रहा है। इसी तरह गुजरात में 1163 मामले सामने आए हैं और 61 मरीजों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु, ओडिशा , गुजरात, चंडीगढ़  राजस्थान और तेलंगाना ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है।

08:06 AM, 22-May-2021

टीकों की संख्या देखे बिना बढ़ाया टीकाकरण अभियान का दायरा

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि सरकार ने डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों और अपने पास मौजूद टीकों के स्टॉक का आकलन किए बिना ही विभिन्न आयु वर्गों के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, शुरुआत में 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाना था, जिसके लिए 60 करोड़ खुराक की आवश्यकता थी। लेकिन हमारे तय लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही सरकार ने पहले 45 साल से ऊपर के और फिर 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के दरवाजे खोल दिए।

07:40 AM, 22-May-2021

ब्लैक फंगस जितना खतरनाक नहीं है व्हाइट फंगस
एलएनजेपी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि ब्लैक फंगस की तुलना में व्हाइट फंगस उतना खतरनाक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बिना डॉक्टर के परामर्श के कोविड मरीज स्टेरॉयड ना लें। उन्होंने कहा कि फ्रिज का रखा हुआ खाना ना खाएं और जितना हो ताजा फल और सब्जी खाएं।

 

White fungus (Aspergillosis) is not as dangerous as black fungus. The treatment for the latter can continue for 1-1.5 months hence early diagnosis is critical. Don’t take steroids to treat #COVID19 without consulting your doctor: Dr Suresh Kumar, MD LNJP Hospital, Delhi (21.05) pic.twitter.com/GUe5u7AdJ6

— ANI (@ANI) May 21, 2021

07:22 AM, 22-May-2021

मुंबई पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले शख्स को दबोचा
मुंबई के पास जोगेश्वरी में एक शख्स 25 ऑक्सीजन सिलिंडर और 12 ऑक्सीजन किट की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शख्स को दबोचा है। ओडिवारा पुलिस स्टेशन में शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

 

Maharashtra | A 28-year-old has been arrested from Jogeshwari West, by Crime Branch unit 9, for hoarding 25 oxygen cylinders and 12 oxygen kits for black marketing. Search underway for another accused. Case registered at Oshiwara Police Station: Mumbai Police (21.05) pic.twitter.com/YosTSfB6sr

— ANI (@ANI) May 21, 2021



[ad_2]

Related posts

हमारी मौत का जिम्मेदार…’ दीवार पर कोयले से सुसाइड नोट लिखकर किसान ने लगा ली फांसी

News Blast

PM मोदी ने तमिलनाडु के 11 नए मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, बोले- हम मातृभाषा में शिक्षा को दे रहे बढ़ावा

News Blast

ममता बनर्जी का तंज: केंद्र की ‘जासूसी’ से बचने के लिए फोन पर ‘प्लास्टर’ कर दिया है

News Blast

टिप्पणी दें