May 5, 2024 : 4:11 AM
Breaking News
राज्य

Live: राहुल गांधी बोले- कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान, केंद्र की ढील से मर रहे लोग

[ad_1]

11:21 AM, 04-May-2021

आज इन राज्यों में हुईं सबसे मौतें

देश में आज कोरोना वायरस से 3,449 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस से आज जिन 3,449 लोगों ने जान गंवाई है। उनमें से 567 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 448 की दिल्ली, 285 की उत्तर प्रदेश, 266 की छत्तीसगढ़, 239 की कर्नाटक, 155 की पंजाब और 154 लोगों की मौत राजस्थान में हुई। गुजरात और हरियाणा में 140-140 लोगों की मौत हुई, झारखंड में 129, उत्तराखंड में 128 और तमिलनाडु में 122 लोगों की मौत हुई।

11:17 AM, 04-May-2021

कोरोना: अब तक 29.33 की हुई जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, तीन मई तक 29,33,10,779 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 16,63,742 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

11:16 AM, 04-May-2021

देश में कल 17.34 लाख लोगों को लगी कोविड वैक्सीन 

देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 15,89,32,921 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 17,34,714 लोगों का टीकाकरण मंगलवार को हुआ। 
बता दें कि 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी यह सभी राज्यों में शुरू नहीं हुआ है।

11:14 AM, 04-May-2021

कोरोना को मात देने वालों की संख्या में वृद्धि 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 15 फरवरी के बाद से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। राहत की बात ये है कि लगातार दूसरे दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 3,20,289 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 3,00,732 ठीक हुए थे। इसके साथ ही देश में अब तक 1,66,13,292 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 34,47,133 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है। 

11:14 AM, 04-May-2021

देश: कोविड संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,57,229 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत अब दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां कोरोना के कुल मरीज दो करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से दो करोड़ के पार पहुंच गए। इससे पहले संक्रमितों की संख्या एक लाख से एक करोड़ तक पहुंचने में 360 दिन लगे थे। मतलब चार माह में कोरोना के मामले दो गुने हो गए।

11:10 AM, 04-May-2021

अमेरिका से पहुंचे 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहे भारत में अमेरिका ने मदद की पांचवी खेप भेजी है। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।

#WATCH Fifth in a series of consignments carrying 545 oxygen concentrators arrives from the United States today, as part of COVID-19 assistance pic.twitter.com/h7Xt31NVQX

— ANI (@ANI) May 4, 2021

10:56 AM, 04-May-2021

योगी सरकार का फैसला: पत्रकारों को प्राथमिकता से लगे वैक्सीन

कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह किए बिना काम में जुटे पत्रकारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों और उनके परिजनों को कोविड टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाए। योगी सरकार ने निर्देश दिए कि पत्रकारों के लिए अलग कोविड सेंटर बनाएं जाए। इसके अलावा अगर संभव हो, तो मीडिया दफ्तरों में टीम भेजकर वैक्सीन लगवाई जाए। पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं।

10:32 AM, 04-May-2021

राहुल गांधी का आरोप, केंद्र की ढील से मर रहे लोग

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है। साथ ही राहुल गांध ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं। 

 

GOI doesn’t get it.

The only way to stop the spread of Corona now is a full lockdown- with the protection of NYAY for the vulnerable sections.

GOI’s inaction is killing many innocent people.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2021

10:26 AM, 04-May-2021

मित्र देश इस्राइल ने भेजी मदद
भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों के चलते अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत है। इस बीच दुनिया भर कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देते हुए इस्राइल ने मंगलवार को दवाएं और चिकित्सा उपकरण समेत राहत साम्रगी भेजी हैं। 

 

Israel to send medications and medical equipment including oxygen generators and respirators to India as part of COVID-19 assistance pic.twitter.com/RZAXpgXoZq

— ANI (@ANI) May 4, 2021

09:34 AM, 04-May-2021

तमिलनाडु ने भी पत्रकारों को कोविड योद्धा घोषित किया
तमिलनाडु में भी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स घोषित किया गया है। सीएम इलेक्ट एमके स्टालिन ने ट्वीटर पर ये जानकारी दी।

09:22 AM, 04-May-2021

लद्दाख में 89 नए मामले आए सामने, तीन और व्यक्तियों की मौत

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,315 हो गई और संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 148 हो गई।

09:06 AM, 04-May-2021

पंजाब में ऑक्सीजन ले जाने के लिए टैंकर तक नहीं बचे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से राज्य को और ऑक्सीजन टैंकर मुहैया करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पंजाब के पास कोविड पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन ले जाने के लिए जरूरी टैंकर उपलब्ध नहीं हैं।

 

08:52 AM, 04-May-2021

नोएडा में ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा जिला पुलिस ने हाई प्रेशर डबल ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से छह हाई प्रेशर डबल गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर, 20 ऑक्सीजन मास्क, घटना में प्रयुक्त कार और 7,260 रुपये नकद बरामद किए हैं।

08:33 AM, 04-May-2021

बिहार में आज पूर्ण लॉकडाउन पर निर्णय
बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर सरकार आज फैसला ले सकती है। सोमवार को हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार से पूछा कि राज्य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक करेंगे। इसी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिये जाने की संभावना जताई जा रही है।

08:22 AM, 04-May-2021

छत्तीसगढ़: हवाई यात्रियों के लिए कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में हवाई यात्रा कर आने वाली सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया है। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार ने सभी एयरलाइन्स को निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों की कोविड जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही बोर्डिंग पास दिया जाए। अगर कोई यात्री छत्तीसगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो उसे हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। 



[ad_2]

Related posts

देवी काली विवाद: एमपी पुलिस ने ट्विटर को भेजा कानूनी नोटिस, ये कदम उठाने के लिए दिए 36 घंटे

News Blast

पुलिस अफसर बोले: ‘पत्नी ने रेप की धमकी देकर शादी की, मैं फंस गया’, पत्नी ने बताया झूठ

News Blast

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाया

News Blast

टिप्पणी दें