May 17, 2024 : 9:54 AM
Breaking News
राज्य

फोन टैपिंग मामला: हाईकोर्ट की शरण में गईं आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला

[ad_1]

एजेंसी, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 04 May 2021 04:07 AM IST

आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला ने फोन टैपिंग मामले में एफआईआर दर्ज होने पर अपने खिलाफ किसी कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शुक्ला पर पुलिस पोस्टिंग से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज लीक करने का भी आरोप है। रश्मि शुक्ला के वकील समीर नांगरे ने इस मामले की तुरंत सुनवाई की गुहार लगाई है। 

बता दें कि साइबर विभाग ने 26 अप्रैल को रश्मि शुक्ला को समन भेजकर बुधवार सुबह 11 बजे तक बीकेसी साइबर विभाग में पेश होने के लिए कहा था। रश्मि शुक्ला वर्तमान में हैदराबाद में तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि रश्मि शुक्ला ने मंगलवार (27 अप्रैल) को ई-मेल के जरिए समन का जवाब दिया। उन्होंने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जाहिर की। साथ ही, अनुरोध किया कि जांच में किसी तरह की देरी से बचने के लिए उन्हें प्रश्नावली भेज दी जाए।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है और उन्हें दोबारा समन भेजने वाली है। गौरतलब है कि कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस के साइबर विभाग ने सोमवार को शुक्ला के हैदराबाद स्थित आवास पर सम्मन भेजा था।

विस्तार

भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला ने फोन टैपिंग मामले में एफआईआर दर्ज होने पर अपने खिलाफ किसी कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शुक्ला पर पुलिस पोस्टिंग से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज लीक करने का भी आरोप है। रश्मि शुक्ला के वकील समीर नांगरे ने इस मामले की तुरंत सुनवाई की गुहार लगाई है।

 
बता दें कि साइबर विभाग ने 26 अप्रैल को रश्मि शुक्ला को समन भेजकर बुधवार सुबह 11 बजे तक बीकेसी साइबर विभाग में पेश होने के लिए कहा था। रश्मि शुक्ला वर्तमान में हैदराबाद में तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि रश्मि शुक्ला ने मंगलवार (27 अप्रैल) को ई-मेल के जरिए समन का जवाब दिया। उन्होंने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जाहिर की। साथ ही, अनुरोध किया कि जांच में किसी तरह की देरी से बचने के लिए उन्हें प्रश्नावली भेज दी जाए।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है और उन्हें दोबारा समन भेजने वाली है। गौरतलब है कि कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस के साइबर विभाग ने सोमवार को शुक्ला के हैदराबाद स्थित आवास पर सम्मन भेजा था।

[ad_2]

Related posts

टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

News Blast

सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न पर बॉम्बे हाईकोर्ट के विवादित फ़ैसले को पलटा

News Blast

एमएचटी सीईटी 2021: फिर से खुली आवेदन विंडो, अभ्यर्थी 12 से 16 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें