April 19, 2024 : 7:42 AM
Breaking News
Other क्राइम खबरें महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न पर बॉम्बे हाईकोर्ट के विवादित फ़ैसले को पलटा

सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के एक फ़ैसले पर रोक लगा दी है जिसकी काफ़ी आलोचना हुई थी.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस वर्ष जनवरी में एक फ़ैसले में कहा था कि वक्षस्थल को जबरन छू लेने मात्र को यौन उत्पीड़न की संज्ञा नहीं दी जा सकती.

इसी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को पलटते हुए नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले शख़्स को दोषी ठहराया.

अदालत ने साथ ही कहा कि पोक्सो एक्ट यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चों के हित के लिए होना चाहिए.

 हाई कोर्ट की नागपुर बेंच की न्यायमूर्ति पुष्पा गनेडीवाला ने जनवरी में अपने फ़ैसले में लिखा था, “सिर्फ वक्षस्थल को जबरन छूना मात्र यौन उत्पीड़न नहीं माना जाएगा, इसके लिए यौन मंशा के साथ स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट होना ज़रूरी है.”

दरअसल, दोषी पाए गए व्यक्ति ने लालच देकर 12 साल की एक लड़की को अपने घर बुलाया और जबरन उसके वक्षस्थल को छूने और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की. जिस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फ़ैसला सुनाते हुए दोषी की सज़ा में बदलाव किया था.

पहले नागपुर सत्र न्यायालय ने आईपीसी सेक्शन 354 के तहत इस व्यक्ति को एक साल की और पोक्सो के तहत तीन साल की सज़ा सुनाई थी.

ये दोनों सज़ाएं एक साथ दी जानी थीं. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद तीन साल की सजा वाला फ़ैसला निष्क्रिय हो गया था.

लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश रद्द हो गया है.

Related posts

नेपाल के पीएमओ लेकर आर्मी हेडक्वार्टर तक होउ यांगकी की पहुंच, भारत-नेपाल सीमा विवाद के पीछे भी इनका ही अहम रोल

News Blast

पाकिस्तान: ईशनिंदा मामले में ‘मानसिक रूप से बीमार’ महिला को सज़ा-ए-मौत

News Blast

24 घंटे में रिकॉर्ड 3947 नए मामले, 68 मौतें; राजधानी में 66 हजार 602 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

News Blast

टिप्पणी दें