May 19, 2024 : 10:03 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

न्यू सेल्टॉस और सोनेट लॉन्च: 17 नए अपडेट्स के साथ आएंगी दोनों कार, लॉन्चिंग के साथ बुकिंग भी शुरू; सोनेट की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली20 घंटे पहले

कॉपी लिंक

किआ ने भारतीय ऑटो बाजार में अपनी 2021 सेल्टॉस और सोनेट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों नए मॉडल्स की बुकिंग शुरू कर दी है। 2021 सोनेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपए और 2021 सेल्टॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपए है। सेल्टॉस को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे तीन अलग इंजन वैरिएंट में खरीद पाएंगे। दोनों कार पर कंपनी का नया लोगो देखने को मिलेगा।

सेल्टॉस के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

सोनेट के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

2021 सोनेट और सेल्टॉस के स्पेसिफिकेशननई सोनेट और सेल्टॉस में पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स मिलेंगे। इनमें ऑटोमैटिक वैरिएंट में शिफ्टर भी शामिल हैं। यह नया फीचर 2021 सेल्टॉस के GTX+ 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वेरिएंट्स में मिलेगा। जबकि, सोनेट के सभी वैरिएंट ये फीचर मिलेगा। कंपनी ने सेल्टॉस में iMT टेक्नोलॉजी का यूज किया है। ये 1.5-लीटर पेट्रोल HTK+ वैरिएंट में मिलेगी।

दोनों कारों का इंजन2021 सेल्टॉस में नया 1.4T-GDI पेट्रोल GTX (O) प्रीमियम वैरिएंट शामिल किया है। सेल्टॉस में 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का ऑप्शन मिलता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) से जोड़ा गया है।

बात करें सोनेट की तो, इसके पॉपुलर HTX ट्रिम अब HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी मिलेगा। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

मुफ़्त राशन सितंबर तक मिलेगा , केंद्र सरकार ने लिया फ़ैसला

News Blast

जल्द भारत में लॉन्च होगा Nokia का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन, इन दो मोबाइल से होगी टक्कर

News Blast

रियलमी ने लॉन्च किए चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले वाले दो मिडरेंज स्मार्टफोन, 65W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा; शुरुआती कीमत 14999 रुपए

News Blast

टिप्पणी दें