May 7, 2024 : 10:39 PM
Breaking News
खेल

IPL में मुंबई ने अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया: कप्तान रोहित शर्मा बोले- मेरी करियर की सबसे रोमांचक टी-20 मैच; क्रुणाल और पोलार्ड के बीच बेहतरीन साझेदारी से मिली जीत

[ad_1]

Hindi NewsSportsCricketIplIPL 2021 Update MI VS CSk Mumbai Chases Its Biggest Target In IPL:Rohit Sharma Said The Most Exciting T20 Match Of My Career; Won The Best Partnership Between Krunal Pandya And Pollard

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दिल्ली43 मिनट पहले

कॉपी लिंकIPLमें चेन्नई के खिलाफ मैच में प� - Dainik Bhaskar

IPLमें चेन्नई के खिलाफ मैच में प�

IPL-14 वें सीजन के शनिवार को खेले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से शिकस्त दी। यह मुंबई की टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन चेज किए थे। मुंबई ने चेन्नई को पिछले 9 मैच में 7वीं बार हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 6 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए और मैच जीत लिया।

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “यह मेरे करियर के सबसे रोमांचक मैचों में से है। पोलार्ड ने बेहतरीन पारी खेली। हालांकि मैदान थोड़ा छोटा था, ऐसे में गेंदबाजों के लिए यहां कठिनाई थी। मुझे उम्मीद थी कि अगर कोई बल्लेबाज अंत तक टिका रहता है तो हम टारगेट को हासिल कर सकते हैं। हमें पता था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। इसलिए हम पूरे 20 ओवर तक खेलना चाहते थे। हमने अच्छी शुरुआत की और बाद में क्रुणाल पंड्या और पोलार्ड ने पार्टनशिप कर टीम को टारगेट के करीब लाया। हार्दिक पंड्या और जेम्स नीशाम के टीम में मौजूद रहने से हमें जीत का भरोसा था।”

पोलार्ड और क्रुणाल के बीच 89 रन की साझेदारीपोलार्ड और क्रुणाल पंड्या के बीच 41 गेंदों पर 89 रन की पार्टनरशिप हुई। क्रुणाल ने 23 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। पोलार्ड ने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने सिर्फ 17 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 87 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए।ई।

पोलार्ड को मिला जीवनदान18वें ओवर में शार्दूल ठाकुर बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की 5वीं बॉल पर पोलार्ड ने ऊंचा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर खड़े फाफ डुप्लेसिस ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया। उस वक्त पोलार्ड 68 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

मिताली राज बनीं वनडे में नंबर-1:इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 हाफ सेंचुरी जमाने का फायदा मिला, 2018 के बाद पहली बार टॉप पर पहुंची हैं भारतीय कप्तान

News Blast

गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का मेडल:वेटलिफ्टिंग में सोना जीतने वाली चीनी एथलीट होउ पर डोपिंग का शक, सैंपल-A में संदेह के बाद सैंपल-B के लिए बुलाया गया

News Blast

कोरोना के बीच 5 महीने में 22 टूर्नामेंट की घोषणा; सायना, कश्यप और प्रणीत ने शेड्यूल को खतरनाक बताया

News Blast

टिप्पणी दें