May 19, 2024 : 10:06 PM
Breaking News
खेल

मिताली राज बनीं वनडे में नंबर-1:इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 हाफ सेंचुरी जमाने का फायदा मिला, 2018 के बाद पहली बार टॉप पर पहुंची हैं भारतीय कप्तान

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Mitali Raj Became World No 1 Women Batter Got The Advantage Of Scoring 3 Consecutive Half centuries Against England

दुबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 72, 59 और 75 रनों की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 72, 59 और 75 रनों की पारी खेली।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी वनडे रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर नंबर-1 बन गई हैं। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई 3 मैचों की सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक जमाए थे। मिताली करीब 3 साल के बाद रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची हैं। भारतीय टीम 1-2 से हारी थी

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 38 साल की मिताली ने इन मुकाबलों में 72, 59 और 75 रनों की पारी खेली।

इससे पहले 2018 में हासिल किया था शीर्ष स्थान
मिताली राज पिछली बार फरवरी 2018 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थीं। मिताली पहली बार अप्रैल 2005 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थीं। उन्होंने तब वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाए थे। पहली बार और आखिरी बार रैंकिंग में शीर्ष पर होने के बीच 16 साल का अंतर किसी भी महिला बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है।

शेफाली, झूलन और दीप्ति की रैंक में सुधार
भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने अंतिम दो वनडे में 44 और 19 रन की पारी खेली जिससे वह 49 स्थान की लंबी छलांग के साथ 71वें पायदान पर पहुंच गई हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी चार स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में आलराउंडर दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने अंतिम मुकाबले में 47 रन देकर तीन विकेट लिए।

खबरें और भी हैं…

Related posts

वॉर्नर ने कहा- गेंद पर लार के इस्तेमाल को रोकना जरूरी नहीं, इससे ज्यादा घातक ड्रेसिंग रूम और अन्य चीजें शेयर करना है

News Blast

कोहली ने जिम करते हुए वीडियो शेयर किया; लिखा- पावर स्नैच एक्सरसाइज सबसे ज्यादा पसंद, इसे रोज करना चाहूंगा

News Blast

पाकिस्तान को छोड़कर 120 देशों में सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा, हिंदी-अंग्रेजी के साथ 6 स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री भी होगी

News Blast

टिप्पणी दें