May 18, 2024 : 2:28 PM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में कोरोना रिकाॅर्ड: पहली बार 1813 नए संक्रमित मिले, 7 मौत भी; अब तक 11 लाख टेस्ट में करीब 1 लाख संक्रमित मिले, अप्रैल के 23 दिनों में मिले 29 हजार मरीज

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndore1813 Newcomers Were Found For The First Time, Also 7 Deaths; So Far, About 1 Lakh Infected In 11 Lakh Tests, 29 Thousand Patients Found In 23 Days Of April

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर15 मिनट पहले

कॉपी लिंकइंदौर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहां परिजन खुद ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। - Dainik Bhaskar

इंदौर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहां परिजन खुद ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं।

कोरोना से जूझ रहे शहर में शुक्रवार रात को रिकॉर्ड 1813 नए संक्रमित मिले। यह अब तक का सबसे बढ़ा नए संक्रमिताें का आंकड़ा है। कुल मरीज अब 99 हजार 925 हो गए। शनिवार रात को यह आंकड़ा 1 लाख के पार हो जाएगा। एक ही दिन में 7 मरीजों की जान भी गई। मृतक संख्या अब 1092 हो गई। हालांकि कुल संक्रमितों में से 86 हजार 212 ठीक हो चुके हैं। उधर, कोरोना टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाने के लिए शहर में दो नए टेस्टिंग सेंटर नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान में बनाए जा रहे हैं। ये टेस्टिंग सेंटर सोमवार तक शुरू करने का लक्ष्य है। दोनों जगह ड्राइव इन टेस्टिंग की सुविधा लोगों को सशुल्क मिलेगी। निजी लैब द्वारा संचालित किए जाने वाले इन सेंटर्स के लिए नगर निगम जगह और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएगा।

अब तक 11 लाख की टेस्टिंग हुईदेर रात 9840 टेस्ट में 8024 निगेटिव, जबकि 1813 नए पॉजिटिव आए। 99 हजार 925 में से 86 हजार 212 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अप्रैल के 23 दिनों में 133 मौतें और 29396 पाॅजिटिव मिले हैं। जिले मंे अभी भी 12621 एक्टिव मरीज हैं, जिनका होम आइसोलेशन के साथ अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से करीब 3000 हजार मरीज आईसीयू या एचडीयू मूें भर्ती हैं। बता दें कि अब तक में सबसे कम एक्टिव मरीज 12 फरवरी 2021 को बचे थे। इस दिन केवल 280 मरीज इलाजरत थे। इसके बाद यह आंकड़ा ऐसा बढ़ा की रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

नेहरू स्टेडियम व दशहरा मैदान में बनेंगे कोरोना टेस्टिंग सेंटरनिगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अनूप गोयल ने बताया, वर्तमान जरूरतों को देखते हुए ये दो अस्थायी टेस्टिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसके लिए दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम पर सहमति बनी है। दशहरा मैदान पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए दो-दो लेन रहेंगी। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद लोग गाड़ी में बैैठे-बैठे ही सैंपल दे सकेंगे। बाकी प्रक्रियाएं पूरी करने में औसतन दो से तीन मिनट लगेंगे। इस आधार पर करीब एक हजार लोग एक दिन में सैंपल दे सकेंगे।

पिछले 6 दिनों में ऐसे बढ़े मरीज

तारीखसंक्रमित23 अप्रैल181322 अप्रैल178221 अप्रैल178120 अप्रैल178119 अप्रैल175318 अप्रैल1698खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

The woman beat the councilor with slippers, the police came into action after the video went viral | कागजात बनवाने के बहाने महिला को सभासद ने घर बुलाकर की अश्लीलता, महिला ने चप्पलों से पीटा; पुलिस ने दर्ज किया केस

Admin

बिजली कंपनी का कर्मचारी भी संक्रमित इसलिए दफ्तर बंद, नवलपुरा ग्रिड पर लगाया रूटीन शिविर

News Blast

गुरु पूर्णिमा में 463 सालों से चली आ रही परंपरा का हुआ निवर्हन; मृदंग की थाम पर थिरकते निकले संत, फूलों की जगह सैनिटाइजर की हुई बारिश

News Blast

टिप्पणी दें