[ad_1]
Hindi NewsCareerICAI CA 2021| The Decision On The CA June Exam 2021 Will Taken By The End Of This Month, The Institute Gave Information On Social Media
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
15 घंटे पहले
कॉपी लिंक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (ओल्ड स्कीम), इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम) और फाइनल (ओल्ड और न्यू स्कीम) की मई 2021 परीक्षा के लिए जरूरी जानकारी साझा की है। ICAI के मुताबिक कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए मई और जून में होने वाली परीक्षा पर फैसला इस महीने के आखिर तक लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस बारे में ICAI की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, धीरज खंडेलवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा कि, “एग्जाम शेड्यूल को लेकर काफी प्रश्न पूछे जा रहे हैं। परीक्षा समिति मौजूदा महामारी की स्थिति से अवगत है और शायद इस महीने के आखिर तक उचित निर्णय लेंगी। इस बीच कैंडिडेट्स पढ़ाई को लेकर कठिन परिश्रम जारी रखें।”
I am receiving lots of inquiry abt exam schedule. Let me tell you ICAI & it’s exam commitee knows current pandemic situation and they would take appropriate decision by month end probably. Keep studying hard. #staycoolstaysafe .
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) April 22, 2021
जून 2021 परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
24, 26, 28 और 30 जून को प्रस्ताविक फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है। कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स सीए फाउंडेशन एग्जाम 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org के जरिए एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
22 मई शुरू होगी परीक्षा
ICAI की तरफ से पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई 2021 से शुरू होंगी। जबकि फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होनी हैं। सीए फाउंडेशन की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। कैंडिडेट्स हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में परीक्षा दे सकेंगे।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]