May 27, 2024 : 4:10 AM
Breaking News
MP UP ,CG

गुरु पूर्णिमा में 463 सालों से चली आ रही परंपरा का हुआ निवर्हन; मृदंग की थाम पर थिरकते निकले संत, फूलों की जगह सैनिटाइजर की हुई बारिश

  • गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर गोवर्धन में निकाली जाती है मुड़िया संतों की शोभायात्रा
  • शिष्यों ने अपने गुरुओं को भेंट किया मास्क, कोरोना के खात्मे के लिए श्रीकृष्ण से की गई प्रार्थना

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 04:47 PM IST

मथुरा. गुरु पूर्णिमा महोत्सव के मौके पर मथुरा के गोवर्धन में रविवार को मुड़िया संतों ने 463 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मुड़िया शोभायात्रा निकाली। लेकिन इस पर वैश्विक महामारी का असर देखने को मिला। हर साल लाखों की भीड़ को अपने में समेटने वाली इस यात्रा में अबकी चंद श्रद्धालुओं ने परंपरा का निवर्हन किया। जिसमें कुछ भक्तों ने अपने गुरुओं को मास्क भेंट किए और शोभायात्रा के दौरान पुष्पवर्षा की जगह सैनिटाइजर की बारिश होती दिखाई दी। लोगों ने जगद्गुरु भगवान श्रीकृष्ण से कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की।

मृदंग की धुन पर थिरकते नजर आए संत
ढोलक की थाप और मृदंग की धुन पर मुड़िया यात्रा गोवर्धन चकलेश्वर स्थित सनातन गोस्वामी की समाधि स्थल से शुरू हुई। मुड़िया संतों की शोभा यात्रा पूरे कस्बे में ढोल मृदंग के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। संत नाचते थिरकते नजर आए। हर साल की तरह इस बार भी गुरु पूर्णिमा पर मनाई गई 463वीं यात्रा बदले स्वरूप में दिखाई दी। जिसमें गुर और शिष्य के बीच कुछ दूरी दिखाई दी। लेकिन आस्था पर सब पर भारी रही। 

नाचते गाते निकले संत।

यह है मान्यता

गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा के दिन सभी मुड़िया संत अपने सिर मुड़वा कर अपने गुरु सनातन गोस्वामी पाद की याद में पूरे कस्बे में शोभायात्रा निकालते हैं। आपको बता दें कि गौड़ीय संप्रदाय के अनुयाई सनातन गोस्वामी पाद महाराज हर रोज गोवर्धन मानसी गंगा की परिक्रमा लगाया करते थे, लेकिन जब उन्होंने भी देह त्याग किया तो उनकी याद में उनके हजारों शिष्यों ने अपने सिर मुड़वा कर पूरे कस्बे में उनके शव के साथ यात्रा निकाली। तभी से लेकर यह परंपरा निरंतर चली आ रही है और गुरु पूर्णिमा के ही दिन मुड़िया संत अपने गुरु की याद में सिर मुड़वा कर उसी परंपरा का निर्वहन करते हैं। इसलिए गोवर्धन में लगने वाले गुरु पूर्णिमा मेले को मुड़िया पूर्णिमा के तौर पर भी जाना जाता है।

ध्वज लेकर चलते मुड़िया संत।

मेला आयोजन को रद्द किया गया था
लेकिन इस बार कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने गोवर्धन का राजकीय गुरु पूर्णिमा मेला का आयोजन रद्द कर दिया था। इस बार सभी लोगों से अपील की गई थी कि वह गोवर्धन परिक्रमा करने न आएं। जिससे संक्रमण के खतरे को टाला जा सके। इसी को देखते हुए इस बार गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं का आगमन नहीं हो सका। आपको बता दें कि एकादशी से पूर्णिमा तक लगने वाले गोवर्धन के गुरु पूर्णिमा मेले में 5 दिन में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा कर जाते हैं। यही कारण है कि गोवर्धन में निकाली गई मुड़िया संतों की शोभायात्रा में भी शिष्यों की संख्या कम रही। 

मुड़िया संत यात्रा में शामिल लोग।

Related posts

MP में छोटे किसान पर बड़ा भार!:राज्य सरकार घटा रही अपना अंशदान, 1 हाॅर्सपावर पंप पर किसान की हिस्सेदारी 19 हजार के बढ़ाकर 38 हजार 795 रुपए करने का प्रस्ताव

News Blast

नोएडा में 14वीं मंजिल से कूदकर मॉडल ने जान दी:ब्वॉयफ्रेंड के साथ पार्टी की, मां ने डांटा तो 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया; लंबे समय से काम न मिलने से भी परेशान थी

News Blast

यू-ट्यूब से हथियारों की तस्करी:पंजाब पुलिस ने हथियारों के तस्कर स्वीटी सिंह को 3 पिस्टल के साथ नर्मदा पार करके दबोचा, पंजाब DGP बोले- देशभर में MP से सप्लाई हो रही है

News Blast

टिप्पणी दें